ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतपूर्णागिरि में सामग्री रोपवे का काम रुका

पूर्णागिरि में सामग्री रोपवे का काम रुका

टनकपुर, संवाददाता। पूर्णागिरि में सामग्री रोपवे का काम रूक गया है। मेले में श्रद्धालुओं की भीड़भाड़ के कारण रोपवे निर्माण में बाधा आ रही है। काम...

पूर्णागिरि में सामग्री रोपवे का काम रुका
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतFri, 05 Apr 2024 03:15 PM
ऐप पर पढ़ें

टनकपुर, संवाददाता। पूर्णागिरि में सामग्री रोपवे का काम रुक गया है। मेले में श्रद्धालुओं की भीड़भाड़ से रोपवे निर्माण में बाधा आ रही है। काम रुकने से रोपवे निर्माण की अवधि बढ़ने की संभावना है।
मां पूर्णागिरि धाम में इन दिनों रोपवे निर्माण का कार्यचल रहा है। कंस्ट्रक्शन मैटेरियल के लिए पहले सामग्री रोपवे का निर्माण किया जा रहा है। जिसका काम 80 प्रतिशत पूरा हो गया है। लेकिन पूर्णागिरि में मुख्य मेला शुरू होने के बाद श्रमिकों को दिक्कत आने लगी है। पूर्णागिरि रोपवे प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कमांडर आलोक शर्मा ने बताया कि मैटेरियल रोपवे के निर्माण कार्य को कुछ दिनों के लिए रोका गया है। बताया कि भीड़ सामान्य होने के बाद ही काम चालू किया जाएगा। मई 2025 तक रोपवे निर्माण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।