ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराछह बच्चों के साथ बाइक पर पत्नी को ले जा रहा था डिलीवरी कराने

छह बच्चों के साथ बाइक पर पत्नी को ले जा रहा था डिलीवरी कराने

कोसीकलां। हाईवे पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाता एक युवक अपनी बाइक पर अपने आधा दर्जन बच्चों एवं पत्नी सहित लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहा...

छह बच्चों के साथ बाइक पर पत्नी को ले जा रहा था डिलीवरी कराने
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 16 Apr 2020 04:29 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईवे पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाता एक युवक अपनी बाइक पर अपने आधा दर्जन बच्चों एवं पत्नी सहित लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहा था। पुलिस द्वारा रोकने पर उसने बताया कि उसकी पत्नी के पेट में दर्द है, वह पत्नी को डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल लेकर जा रहा है। बाद में पुलिस कर्मियों ने उसे जाने दिया।घटना गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अरशद अपनी बाइक पर अपने आधा दर्जन बच्चों एवं पत्नी मुवीना को लेकर हाईवे के रास्ते जा रहा था। एक बाइक पर पति-पत्नी और छह बच्चे बैठे देख हाईवे पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे रोक लिया। पुलिस कर्मियों ने जब उससे बाइक पर जाने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसकी पत्नी के पेट में दर्द है, डिलीवरी होने वाली है। पत्नी को दिखाने हॉस्पिटल जा रहा है। यह सुनते ही पुलिस कर्मी दंग रह गये। पुलिस कर्मियों ने उसे तत्काल जाने की इजाजत दे दी। अरशद ने बताया कि उसके घर में उसके और पत्नी के अलावा कोई और बड़ा व्यक्ति नहीं है। बच्चे छोटे हैं, इसलिए वह सभी को साथ लेकर हॉस्पिटल जा रहा है।