ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCR नई दिल्लीमानव तस्करी सरगना एनआईए की हिरासत में

मानव तस्करी सरगना एनआईए की हिरासत में

सेपाहिजाला (त्रिपुरा), एजेंसी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को मानव तस्करी के...

मानव तस्करी सरगना एनआईए की हिरासत में
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 20 May 2024 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सेपाहिजाला (त्रिपुरा), एजेंसी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को मानव तस्करी के मास्टरमाइंड हन्नान मिया को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि वह बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिकों व रोहिंग्याओं की भारत में घुसपैठ की साजिश में शामिल रहा है। उन्हें फर्जी भारतीय आईडी व अन्य दस्तावेज मुहैया कराने के साथ हन्नान के आतंकी व प्रतिबंधित संगठनों के साथ संबंध रहे हैं।
त्रिपुरा पुलिस ने हन्नान को राज्य के सेपाहिजाला में रास्तर माथा इलाके से गिरफ्तार किया था। भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते मानव तस्करी के एक मामले में एनआईए ने उसे भगोड़ा घोषित किया था। साथ ही एक लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था। क्योंकि वह एनआईए द्वार दर्ज मामले में आरोपी था, इसलिए उसे केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंप दिया गया। विशालगढ़ पुलिस स्टेशन के प्रभारी राणा चटर्जी ने बताया कि हन्नान पश्चिमी त्रिपुरा जिले के सीमावर्ती गांव मतीनगर का रहने वाला है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।