ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड जमशेदपुरझारखंड में दो नई रेल लाइन को हरी झंडी

झारखंड में दो नई रेल लाइन को हरी झंडी

रेलवे बोर्ड ने झारखंड में दो नई रेल लाइन को मंजूरी दे दी है। इनमें चाकुलिया-बुरामारा और सिल्ली-इलू नई लाइन शामिल हैं। दोनों लाइन तैयार होने से...

झारखंड में दो नई रेल लाइन को हरी झंडी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 23 May 2024 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे बोर्ड ने झारखंड में दो नई रेल लाइन को मंजूरी दे दी है। इनमें चाकुलिया-बुरामारा और सिल्ली-इलू नई लाइन शामिल हैं। दोनों लाइन तैयार होने से यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होने के साथ रेलवे की ढुलाई क्षमता भी बढ़ेगी।
जानकारी के अनुसार, खड़गपुर मंडल रेलवे के चाकुलिया से बुरामारा स्टेशन तक 59.96 किमी नई लाइन बिछनी है। रेलवे नई लाइन पर करीब 1459 करोड़ रुपये खर्च करेगा। वहीं, सिल्ली-इलू 5.9 किमी नई लाइन बिछाने में 116 करोड़ खर्च होने की उम्मीद है। दक्षिण पूर्व जोन ने 2023 में दोनों नई लाइन का सर्वे कराने के साथ डीपीआर बनाकर रेलवे बोर्ड भेजा था, जिसे मंजूर कर लिया गया। इससे जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है।

मालूम हो कि चाकुलिया-बुरामारा के बीच नई रेलमार्ग के बीच पांच स्टेशन झारपोखरिया, न्यू जामशोल, भदागोड़ा, लूलागापानी व बरोल बनाने की तैयारी है, जबकि 61 छोटे बड़े ब्रिज समेत 41 आरयूबी बनाने होंगे। दूसरी ओर सिल्ली-इलू की 5.9 किमी नई लाइन से टाटानगर से रांची जाने में यात्रियों को 40 मिनट की बचत होगी। बाईपास लाइन से रांची की दूरी 10 किमी कम होने के साथ मुरी स्टेशन पर ट्रेनों के इंजन बदलने का झंझट नहीं रहेगा। इसपर रेलवे 116 करोड़ खर्च करेगा।

बादामपहाड़-क्योंझर नई लाइन का इंतजार

टाटानगर ब्रांच लाइन स्थित ओडिशा के गुरुमाहिसानी से बांगड़ीपोसी 85.6 किमी और बादामपहाड़ से क्योंझर 82.06 किमी लंबी नई लाइन बिछाने की भी योजना है। दोनों नई लाइन पर करीब 41 सौ करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है। दोनों रेलमार्ग में सर्वे कराने के साथ नए स्टेशनों का नाम तय हो गए हैं, जबकि सुरंग, रोड ओवरब्रिज, आरयूबी, अंडरब्रिज व नदियों पर पुल का नक्शा बन चुका है। इससे टाटानगर से भुवनेश्वर की दूरी 60 किमी से ज्यादा कम हो जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।