फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटबाबा, आपकी याद आती है और...सचिन तेंदुलकर ने पिता की ये चीज देखी तो हो गए इमोशनल; फैंस ने बंधाया ढांढस

बाबा, आपकी याद आती है और...सचिन तेंदुलकर ने पिता की ये चीज देखी तो हो गए इमोशनल; फैंस ने बंधाया ढांढस

Sachin Tendulkar on His Father Death Anniversary: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने पिता रमेश तेंदलुकर की 25वीं पुण्यतिथि पर इमोशनल पोस्ट शेयर की है। वह पिता की पुरानी कुर्सी देखकर भावुक हो गए।

बाबा, आपकी याद आती है और...सचिन तेंदुलकर ने पिता की ये चीज देखी तो हो गए इमोशनल; फैंस ने बंधाया ढांढस
Md.akram लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 26 May 2024 04:25 PM
ऐप पर पढ़ें

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने पिता रमेश तेंदलुकर की 25वीं पुण्यतिथि पर इमोशनल पोस्ट शेयर की है। वह पिता की पुरानी कुर्सी देखकर भावुक हो गए। 24 साल के करियर में तमाम बड़े रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने वाले सचिन के पिता का 1999 में निधन हो गया था। सचिन तब वनडे वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड में थे। वह भारत आकर पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और फिर इंग्लैंड लौट गए थे। सचिन की उम्र उस वक्त 26 साल थी। बता दें कि रमेश तेंदुलकर मराठी कवि और उपन्यासकार थे। सचिन पुण्यतिथि पर मुंबई मराठी संग्रहालय और अपने पिता की यादों में खो गए। संग्रहालय में उनके पिता से जुड़ी चीजों को संभालकर रखा गया है।

सचिन ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''बाबा को हमें छोड़कर गए हुए 25 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी उनकी पुरानी कुर्सी के नजदीक खड़े होकर ऐसा लगता है जैसे वह अभी भी यहीं हैं। मैं उस समय सिर्फ 26 साल का था और अब मैं 51 साल की उम्र में और भी स्पष्ट रूप से देख सकता हूं कि उन्होंने मेरी और कई अन्य लोगों की जिंदगी पर कितना प्रभाव डाला। उनकी 25वीं पुण्यतिथि पर 43 वर्षों के बाद इस स्थान पर आना अविश्वसनीय रूप से भावनात्मक रहा। उनकी बुद्धिमत्ता और दयालुता मुझे प्रेरित करती रहती है। बाबा, मैं आपको हर दिन याद करता हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं आपके द्वारा दिए गए मूल्यों पर खरा उतर रहा हूं।''

सचिन की इमोशनल पोस्ट के बाद फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। अनेक फैंस ने सचिन का ढांढस बंधाया। एक यूजर ने लिखा, ''सर, आप एक बेहतरीन बेटे हैं। आपके पिता ने आपको शानदार मूल्य दिए। उन्हें आपके ऊपर बेहद गर्व होगा।'' दूसरे ने कहा, ''आपके बाबा की बुद्धिमत्ता और दयालुता स्पष्ट रूप से आपमें मौजूद है। आप जिस तरह के इंसान हैं, उसपर आपको बाबा को वाकई गर्व होगा।'' पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सईद अनवर ने भी सचिन की पोस्ट पर कमेंट किया। उन्होंने कहा, ''मैं जानता हूं कि इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है, खुश रहो भाई।''