Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vodafone Idea Share may touch 18 rupee level gets buy rating from UBS

18 रुपये तक जा सकते हैं वोडाफोन आइडिया के शेयर, एक साल बाद मिली पहली बाय रेटिंग, 10% चढ़े शेयर

  • वोडाफोन आइडिया के शेयरों को एक साल में पहली बार बाय रेटिंग मिली है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने वोडा आइडिया के शेयरों को बाय रेटिंग दी है और कंपनी के शेयरों के लिए 18 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Vishnu लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 11:29 AM
पर्सनल लोन

वोडाफोन आइडिया के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस यूबीएस (UBS) ने वोडाफोन आइडिया की रेटिंग को अपग्रेड करके बाय (Buy) कर दिया है। करीब एक साल बाद कंपनी के शेयरों को पहली बाय रेटिंग मिली है। यूबीएस ने इससे पहले वोडाफोन आइडिया के शेयरों को न्यूट्रल रेटिंग दी थी। वोडाफोन आइडिया के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 15.45 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। टेलिकॉम कंपनी के शेयर इस साल 28 फरवरी के बाद से अपने हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गए हैं। साथ ही, वोडाफोन आइडिया का मार्केट कैप भी 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।

18 रुपये तक जा सकते हैं वोडाफोन आइडिया के शेयर
विदेशी ब्रोकरेज हाउस यूबीएस का मानना है कि वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयर 18 रुपये तक जा सकते हैं। यानी, गुरुवार के बंद स्तर के मुकाबले टेलिकॉम कंपनी के शेयरों में करीब 30 पर्सेंट की तेजी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बकाए के भुगतान में सरकार की तरफ से राहत मिलने की स्थिति में वोडाफोन आइडिया के शेयरों में करीब 70 से 80 पर्सेंट का उछाल देखने को मिल सकता है। वोडाफोन आइडिया ने पिछले दिनों ही फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर के जरिए 18000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स एक बार फिर नए शिखर पर

एक साल में 110% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में पिछले एक साल में 110 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। टेलिकॉम कंपनी के शेयर 24 मई 2023 को 6.96 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 24 मई 2024 को 14.58 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 2 साल में वोडा आइडिया के शेयरों में 75 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। वहीं, इस साल अब तक टेलिकॉम कंपनी के शेयरों में 13 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई है। वोडाफोन आइडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 18.42 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 6.87 रुपये है।

मुकेश अंबानी का एशिया के सबसे रईस का ताज खतरे में, गौतम अडानी की है नजर

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें