Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mukesh Ambani s crown as Asia s richest man is in danger Gautam Adani is keeping an eye on it

मुकेश अंबानी का एशिया के सबसे रईस का ताज खतरे में, इस पर गौतम अडानी की है नजर

Adani Vs Ambani: गौतम अडानी की दौलत इसी तरह बढ़ती रही तो अगले कुछ दिनों में एशिया के सबसे रईस का ताज मुकेश अंबानी से छीन लेंगे। मुकेश अंबानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 12वें नंबर पर हैं और उनकी कुल संपत्ति 114 अरब डॉलर है। अडानी और अंबानी के बीच केवल 5 अरब डॉलर का फासला रह गया है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताFri, 24 May 2024 08:18 AM
पर्सनल लोन

अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गुरुवार को आए बंपर उछाल से गौतम अडानी की दौलत में न केवल इजाफा हुआ बल्कि अरबपतियों की लिस्ट में उनका रुतबा भी बढ़ गया। अब अडानी एक पायदान ऊपर 13वें पोजीशन पर पहुंच गए हैं। अडानी मुकेश अंबानी से ठीक पीछे हैं।अगर गौतम अडानी की दौलत इसी तरह बढ़ती रही तो अगले कुछ दिनों में एशिया के सबसे रईस का ताज मुकेश अंबानी से छीन लेंगे। मुकेश अंबानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 12वें नंबर पर हैं और उनकी कुल संपत्ति 114अरब डॉलर है। अडानी और अंबानी के बीच केवल 5 अरब डॉलर का फासला रह गया है।

अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी ने बढ़ाया रुतबा

अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में भी जोरदार तेजी आई। अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर सबसे अधिक आठ फीसद चढ़ा। इसी तरह एनडीटीवी के शेयर 7.56 फीसद, अडानी पोर्ट्स के शेयर 4.72 फीसद, एसीसी के शेयर 2.86 फीसद, अडानी पावर के शेयर 2.79 फीसद, अडानी टोटल गैस के शेयर 2.30 फीसद और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 2.09 फीसद चढ़े। समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 17.23 लाख करोड़ रुपये रहा।

गुरुवार की कमाई में अडानी दूसरे नंबर पर रहे

गुरुवार को अगर किसी की दौलत में सबसे अधिक इजाफा हुआ तो जेनसेन हुआंग में। हुआंग के नेटवर्थ में 7.65 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। क्योंकि उनकी कंपनी एनवीडिया के शेयर 9.32% उछलकर पहली बार 1,000 डॉलर प्रति शेयर से ऊपर बंद हुए। इसके बाद गौतम अडानी हैं, जिनकी संपत्ति में 4.56 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई।

इस साल की कमाई में हुआंग नंबर वन

जेनसेन हुआंग ने साल 2024 की अबतक की कमाई में मार्क जुकरबर्ग को काफी पीछे छोड़ दिया है। अब वह 47.3 अरब डॉलर की कमाई के साथ पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर जुकरबर्ग हैं, जिन्होंने अपने नेटवर्थ में 37.7 अरब डॉलर जोड़ा है। अडानी 24.8 अरब डॉलर की कमाई के साथ 7वें और मुकेश अंबानी 17.6 अरब डॉलर के साथ 8वें स्थान पर हैं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें