Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Madhu kela to buy 55 lakh transformers and Rectifiers India Ltd share stock delivered 2500 percent return - Business News India

दिग्गज निवेशक ने इस कंपनी के खरीद डाले 55 लाख शेयर, 2500% चढ़ चुका है शेयर, निवेशक गदगद 

Multibagger stock: मशहूर निवेशक मधु केला ने मल्टीबैगर स्टॉक ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड में 3.91% नई हिस्सेदारी खरीदी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 12 Sep 2023 06:26 PM
पर्सनल लोन

Multibagger stock: मशहूर निवेशक मधु केला ने मल्टीबैगर स्टॉक ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड में 3.91% नई हिस्सेदारी खरीदी है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, मधु केला को शेयर अलॉट कमिटी से कंपनी के 55,78,111 शेयर अलॉट किए गए हैं। ₹1,20,00,01,320 फंड जुटाने के लिए कंपनी द्वारा जारी किए गए 10,00,001 प्रेफरेंस शेयरों में से इन शेयरों को अलॉट किया गया। यानी मधु केला ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹66,93,73,320 का निवेश किया है। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को करीबन 8% टूटकर 141.50 रुपये पर बंद हुए।  

Madhu Kela शेयरहोल्डिंग्स
एक्सचेंज संचार के अनुसार, मधु केला को 55,78,111 कंपनी शेयर अलॉट किए गए हैं, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 3.91 प्रतिशत है। उन्हें ये शेयर कंपनी द्वारा नवीनतम फंड जुटाने के अभियान में पेश किए गए 10,00,001 तरजीही शेयरों में से मिले। चूंकि ये शेयर ₹120 प्रति शेयर पर पेश किए गए थे, कंपनी की इस फंड जुटाने की पहल में महदू केला का कंपनी में कुल निवेश ₹66,93,73,320 है।

कंपनी के शेयर प्राइस
इस मल्टीबैगर स्टॉक ने कोविड के बाद के रिबाउंड में अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है। ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) शेयर प्राइस हिस्ट्री के अनुसार, यह स्मॉल-कैप लगभग ₹5.50 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया और तब से यह शेयर बाजार के निवेशकों के लिए गिरावट पर एक आदर्श स्टॉक बना हुआ है। पिछले तीन सालों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग ₹5.50 प्रति के स्तर से बढ़कर ₹145 प्रति के स्तर तक पहुंच गया है। इस दौरान इसने लगभग 2,500 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 250 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है, जबकि YTD समय में, स्मॉल-कैप स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को 150 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें