Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Astral Ltd Share surges 588 rupees to 2035 rupees debt free stock delivered huge return - Business News India

कर्ज फ्री कंपनी के शेयर बन गए रॉकेट, ₹2000 के पार पहुंचा भाव, निवेशक गदगद

Multibagger Stock: शेयर बाजार में ज्यादातर निवेशक उस शेयर की तलाश में रहते हैं जिसपर कोई कर्ज न हो। तो आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जो कि कर्ज फ्री कंपनी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 Aug 2023 05:25 PM
पर्सनल लोन

Multibagger Stock: शेयर बाजार में ज्यादातर निवेशक उस शेयर की तलाश में रहते हैं जिसपर कोई कर्ज न हो। तो आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जो कि कर्ज फ्री कंपनी है और इस कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है। यह शेयर एस्ट्रल लिमिटेड (Astral Ltd Share) का है। बता दें कि एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों ने पिछले तीन सालों में मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है। एस्ट्रल स्टॉक 14 अगस्त 2020 को 588.04 रुपये पर बंद हुआ था  और आज 16 अगस्त, 2023 को यह शेयर 2035 रुपये पर पहुंच गया। यानी तीन साल में इसने 246% रिटर्न दिया। दो साल और एक साल की अवधि के दौरान यह स्टॉक क्रमशः 32% और 35% चढ़ गया। इसकी तुलना में सेंसेक्स तीन वर्षों में 72.67% उछल गया है। 

मार्केट कैप बढ़कर 54,306 करोड़ रुपये हुआ
प्लास्टिक पाइप बनाने वाली कंपनी का स्टॉक 28 मार्च, 2023 को 1297.90 रुपये के निचले स्तर और 4 अगस्त, 2023 को 2057.95 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। मौजूदा सत्र में, एस्ट्रल के शेयर बीएसई पर 1990.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2.24% बढ़कर 2035 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 54,306 करोड़ रुपये हो गया। तकनीकी के संदर्भ में, एस्ट्रल का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) 59.9 पर है, जो दर्शाता है कि स्टॉक न तो ओवरसोल्ड है और न ही ओवरबॉट है। स्टॉक का एक साल का बीटा 0.8 है, जो इस अवधि के दौरान कम अस्थिरता का संकेत देता है। एस्ट्रल शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग औसत से अधिक पर कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अडानी के सबसे सस्ते शेयर वाली कंपनी में बिकी बड़ी हिस्सेदारी, बेचे गए 31 करोड़ शेयर, स्टॉक धड़ाम

कंपनी के तिमाही नतीजे
कंपनी ने पहली तिमाही में 34.75 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 119.8 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट  दर्ज किया, जो एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 88.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ था। जून तिमाही में परिचालन से राजस्व बढ़कर 1295.2 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1224.3 करोड़ रुपये था। परिचालन लाभ या EBITDA, Q21 में 17.54 प्रतिशत बढ़कर 201.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह 171.7 करोड़ रुपये था। बता दें कि कंपनी कर्ज फ्री है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें