Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Cochin Shipyard Ltd bag order worth 1000 crore rupees share delivered 350 percent return

सरकारी कंपनी को मिला ₹1000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयर लगातार कर रहा मालामाल, 350% चढ़ चुका है भाव

  • Cochin Shipyard Ltd Share: सरकारी स्वामित्व वाली कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे।

Varsha Pathak नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 13 May 2024 09:13 PM
ट्रेड

Cochin Shipyard Ltd Share: सरकारी स्वामित्व वाली कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी को हाइब्रिड सर्विस ऑपरेशन वेसल (SOV) के लिए एक यूरोपीय ग्राहक से बड़ा ऑर्डर मिला है। हालांकि, कंपनी के शेयरों में आज इंट्रा डे में मामूली गिरावट देखी गई थी और यह 1238.20 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में इसमें मुनाफावसूली देखी गई और यह शेयर 3% तक गिरकर 1195 रुपये पर बंद हुआ।

क्या है ऑर्डर डिटेल

कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार, इस बड़े ऑर्डर की कीमत ₹500-1,000 करोड़ के बीच क्लासिफाइ किया गया है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, "हम सूचित करना चाहेंगे कि सीएसएल को हाइब्रिड सर्विस ऑपरेशन वेसल (हाइब्रिड एसओवी) के डिजाइन और निर्माण के लिए एक यूरोपीय ग्राहक से एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसमें ऐसे दो और जहाजों के विकल्प भी हैं।" इनोवेटिव हाइब्रिड बैटरी सिस्टम से लैस हाइब्रिड एसओवी, कार्बन फुटप्रिंट को महत्वपूर्ण रूप से कम करते हुए ऊर्जा एफिशिएंसी में नए मानक स्थापित करने के लिए तैयार हैं। इसमें कहा गया है कि इस परियोजना के 2026 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

₹41 के शेयर में तूफानी तेजी, ₹165 पर आ गया भाव, 300% का दिया रिटर्न, निवेशक गदगद

₹3 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की मची लूट, लगा अपर सर्किट, इस खबर का असर

शेयरों के हाल

कोचीन शिपयार्ड के शेयरों के लिए कैलेंडर वर्ष 2024 शानदार रहा है। इस साल अब तक यह शेयर 75% से अधिक चढ़ गया है। वहीं, पिछले एक साल में इसमें 350 प्रतिशत तक तेजी देखी गई। वहीं, पिछले छह महीने में यह 120% तक चढ़ गया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 1,378.95 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 234.53 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 31,438.15 करोड़ रुपये है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें