Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़big news for Indian Railways passengers set destination alert call on running trains get wakeup call know steps

ट्रेन में चैन से सोने के लिए करें ये छोटा सा काम, आपका स्टेशन आने पर Railway खुद करेगा Call

Railway Destination Alert Call: हम यहां आपको रेलवे एक ऐसी सर्विस के बारे में बता रहे हैं जो आपको ट्रेन में आराम से बिना चिंता के सोने में मदद करेगी। इसके लिए बस आपको एक कॉल करनी होगी:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 May 2024 09:01 PM
हमें फॉलो करें

समय के साथ, भारतीय रेलवे भी यात्रियों का आराम और सुविधा देने के लिए कई बदलाव कर रही है। अब, यात्री आसानी से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं, अपनी पसंद की सीटें चुन सकते हैं, खाना ऑर्डर कर सकते हैं और बहुत कुछ कर सकते हैं। हम यहां आपको रेलवे एक ऐसी सर्विस के बारे में बता रहे हैं जो आपको ट्रेन में आराम से बिना चिंता के सोने में मदद करेगी।

 

रात को ट्रेन में सफर करते टाइम हमेशा ये डर लगा रहता है कि कहीं आपका स्टेशन न छूट जाए। लेकिन, अगर आप रेलवे की डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा का लाभ उठाते हैं तो आप चैन की नींद सो सकते हैं। इस सुविधा में रेलवे स्‍टेशन आने से पहले ही आपके मोबाइल पर अलर्ट मैसेज भेजकर आपको जगा देती है ताकि आपका स्टेशन नहीं छूटे। आईआरसीटीसी की यह सर्विस एक बड़ा तोहफा है।

 

20 मिनट पहले मिलता है वेकअप Call और SMS

स सेवा का चयन करने वाले यात्रियों को स्टेशन पहुंचने से 20 मिनट पहले उनके निर्दिष्ट मोबाइल नंबर पर एक वेक-अप कॉल या एसएमएस प्राप्त होगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस सेवा के लिए इंटरनेट एक्सेस की आवश्यकता नहीं है, लेकिन कॉल और एसएमएस के लिए चार्ज लिया जाता है। ये सुविधा केवल लंबी रूट पर चलने वाले यात्रियों के लिए रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक ही उपलब्ध कराई जाती है।

 

ऐसे Activate करें Railway की Destination Alert सर्विस

> डेस्टिनेशन अलर्ट या वेकअप अलॉर्म सर्विस को शुरू करने के लिए आपको IRCTC के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करना होगा।

> यहां आपको अपनी पसंदीदा भाषा चुन्नी होगी।

> लैंग्वेज ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपको डेस्टिनेशन की डिटेल देनी होगी। इसके लिए पहले 7 और फिर 2 नंबर प्रेस करना होगा।

> इसके बाद आप से 10 नंबर का पीएनआर नंबर मंगा जाएगा। इसके बाद 1 नंबर प्रेस करके कंफर्म करना होगा।

> इस तरह आप वेकअप अलार्म सेट कर पाएंगे।

> डेस्टिनेशनल अलर्ट वेकअप अलॉर्म सर्विस को शुरू करने के लिए आपको मात्र 3 रुपये चुकाने होंगे।

 

Destination Alert सर्विस के लिए ऐसे मिलेगा SMS

अपने फोन पर एसएमएस ऐप खोलें और 'अलर्ट' मेसेज टाइप करें और इसे 139 पर भेजें। आपका गंतव्य अलर्ट सेट कर दिया जाएगा।

*सुनिश्चित करें कि आप उसी नंबर से कॉल/एसएमएस करें जिस पर आप कॉल या SMS वेकअप अलर्ट पाना चाहते हैं।

ऐप पर पढ़ें