Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Killer Deal buy this phone at 14000 rupees discount get 8GB ram and 64MP camera after launch of Realme GT 6T

Realme GT 6T के आते ही 14,000 रुपए सस्ता मिल रहा रिकॉर्डतोड़ बिकने वाला ये 'किलर' 5G फोन

Realme ने आज अपनी GT सीरीज का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। नए फोन के लॉन्च होते ही इस सीरीज का पुराना फोन Realme GT 5G 14,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। जानें कैसे उठाएं ऑफर का फायदा:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 May 2024 05:59 PM
हमें फॉलो करें

Realme ने आज अपनी GT सीरीज का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ये फोन 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर एयर जेस्चर कंट्रोल, 120 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आया है। रियलमी के इस नए फोन के लॉन्च होते ही इस सीरीज का पुराना फोन Realme GT 5G 14,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। फ्लिपकार्ट की बिग बचत सेल में इस फोन को बम्पर छूट पर बेचा जा रहा है। ये फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। आइए डिटेल में जानते हैं इस पर मिलने वाले ऑफर के बारे में:

 

Realme GT 5G फोन पर 14,000 रुपये की छूट

realme GT 5G फोन आज आप 14,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। बता दें कि फोन को कंपनी ने 37,000 रुपये में लॉन्च किया है। लेकिन आज इस फोन को 23,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन Flipkart AXIS Bank Card से खरीदने पर 5% का कैशबेक मिल जाएगा।

 

वहीं अगर पुराना एक्सचेंज करते हैं तो आपको 20,000 रुपये तक की एक्सचेंज छूट मिल जाएगी। ये डिस्काउंट पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है।

 

Realme GT 5G की खूबियां

Realme GT 5G में 6.43-इंच का फुल-एचडी + सुपर AMOLED डिस्प्ले है। फोन में पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट हैं जो 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो शूटर शामिल है। Realme GT 5G के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 65W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500 एमएएच की बैटरी है।

 

डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।

 

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें