Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़tbo tek ipo last day of opening gmp crossed 500 rupees check details here

2 दिन में 5 गुना सब्सक्रिप्शन, दांव लगाने को आखिरी मौका, GMP 500 रुपये के पार

  • IPO News Updates: टीबीओ टेक आईपीओ 8 मई को ओपन हुआ था। निवेशकों के पास आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी मौका है। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन शानदार है।

Tarun Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 10 May 2024 10:34 AM
पर्सनल लोन

TBO Tek IPO: टीबीओ टेक आईपीओ पर दांव लगाने का आज आखिरी मौका है। रिटेल निवेशकों के लिए यह आईपीओ 8 मई को खुला था। पहले 2 दिनों के दौरान आईपीओ को निवेशकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ग्रे मार्केट में कंपनी के प्रदर्शन से निवेशक आईपीओ के प्रति आकर्षित नजर आ रहे हैं। आइए डीटेल्स जान लेते हैं आईपीओ के विषय में -

गूगल वॉलेट हुआ लॉन्च, समझें Google Pay से कितना अलग, मिलेंगी ये सुविधाएं

क्या है कीमत? (TBO Tek IPO Price band)

टीबीओ टेक आईपीओ का प्राइस बैंड 875 रुपये प्रति शेयर से 920 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने एक लॉट में 16 शेयर रखे हैं। जिस वजह से किसी भी रिटेल निवेशक को कम से कम 14,720 रुपये का दांव लगाना होगा। कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 13 मई को किया जा सकता है। बता दें, ये मेनस्ट्रीम का आईपीओ है। जिस वजह से लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह होगी।

ग्रे मार्केट में कंपनी 500 रुपये के पार (TBO Tek IPO GMP Today)

निवेशकों के लिए ग्रे मार्केट से मिल रहे संकेत अच्छे हैं। इंवेस्टरगेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ आज 540 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी अगर इस हिसाब लिस्टिंग हुई तो शेयर बाजार में स्टॉक 1500 रुपये के करीब डेब्यू कर सकता है। ऐसा होने पर निवेशकों को पहले दिन ही 58.70 प्रतिशत का फायदा हो सकता है।

2 दिन में 5 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन

पहले दो दिनों में कंपनी के आईपीओ को 5 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है। पहले दिन इस आईपीओ को 1.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, दूसरे दिन 4.18 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। दूसरे दिन यानी 9 नई को आईपीओ को रिटेल कैटगरी में 10.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

इस आईपीओ का साइद 1550.81 करोड़ रुपये है। कंपनी आईपीओ के जरिए 43 लाख शेयर जारी करेगी। ऑफर फॉर सेल के तहत 1.25 करोड़ शेयर जारी किया जाएगा।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें