Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़fall in gold price on 23rd Feb sold at rs 50076 per 10 gm latest price 24 Carat 22 Carat 23 Carat gold - Business News India

Gold Rate Today: सोना-चांदी के गिरे भाव, चेक करें 14 से 24 कैरेट के लेटेस्ट रेट

Gold Price Today 23rd Feb: रूस-यूक्रेन संकट के बीच आज सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी की चमक थोड़ी कम हुई है। आज यानी बुधवार को 24 कैरेट शुद्ध सोने के भाव में जहां मामूली कमी आई है वहीं, चांदी भी पहले...

Drigraj Madheshia दृगराज मद्धेशिया, नई दिल्लीWed, 23 Feb 2022 12:22 PM
पर्सनल लोन

Gold Price Today 23rd Feb: रूस-यूक्रेन संकट के बीच आज सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी की चमक थोड़ी कम हुई है। आज यानी बुधवार को 24 कैरेट शुद्ध सोने के भाव में जहां मामूली कमी आई है वहीं, चांदी भी पहले की तुलना में कमजोर हुई है।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा बुधवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्ध सोना मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले 55 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 50076 रुपये पर खुला । इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 51578 रुपये बैठ रहा है। वहीं, चांदी 234 रुपये प्रति किलो की कमी के साथ 64138 रुपये पर पहुंच गई है। जीएसटी जोड़ने के बाद यह 66032 रुपये प्रति किलो मिलेगी। अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 49875 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद जीएसटी अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 51371 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से।

18 कैरेट गोल्ड भी हुआ सस्ता

 सबसे ज्यादा बिकने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 37557 रुपये है।  3 फीसद जीएसटी के साथ यह 38683 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। बता दें 18 कैरेट सोने में 75 फीसद गोल्ड और 25 फीसद दूसरी धातुओं जैसे तांबा, चांदी मिला होता है। ऐसे सोने को स्टोन स्टडेड गहने बनाने और दूसरी डायमंड जुलरी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। यह 24 और 22 कैरेट के मुकाबले सस्ता व ज्यादा मजबूत होता है। इसका रंग हल्का पीला होता है। 

बता दें 24 कैरेट सोना 99.99 फीसद शुद्ध होता है और इसमें कोई दूसरी धातु नहीं पाई जाती है। इसका रंग चमकदार पीला होता है। 24 कैरेट का सोना 22 या 18 कैरेट सोने से बहुत अधिक महंगा होता है। यह इतना मुलायम और लचीला होता है कि इससे गहने नहीं बनाए जा सकते। इसके अलावा 24 कैरेट गोल्‍ड का इस्‍तेमाल सिक्‍कों व बार बनाने और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और मेडिकल डिवाइसेज में उपयोग किया जाता है।

22 कैरेट सोना अब जीएसटी के साथ 47264 रुपये पर

आज 22 कैरेट सोने का भाव  45870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 47264 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है। जहां तक 22 कैरेट सोने की बात है तो इसका अधिकतर उपयोग आभूषण बनाने में किया जाता है। क्योंकि इस गोल्‍ड की बनी ज्‍वेलरी ज्‍यादा मजबूत बनती हैं। इसे 91.67 फीसद शुद्ध सोने के तौर पर जाना जाता है। इसमें दूसरी धातुएं जैसे ल्विर, जिंक, निकल और दूसरी मिश्रित धातुएं होती हैं। मिश्रित धातुओं के होने से यह कठोर बनता है और इसलिए इसे ज्वैलरी बनाने में इस्‍तेमाल किया जाता है। 

30172 रुपये में लाएं 10 ग्राम सोना

अब 14 कैरेट सोने का भाव 29294 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जीएसटी के साथ यह 30172 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। बता दें 14 कैरेट के सोने में 58.1 फीसद शुद्ध सोना और बाकी दूसरी धातुओं का मिश्रण होता है। हालांकि, इसका भारत में ज्‍यादा इस्‍तेमाल नहीं किया जाता है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें