Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Butterfly Gandhimathi Delivered multi fold return now Crompton Greaves acquiring controlling stake - Business News India

लाख रुपये लगाने पर डेढ़ करोड़ रुपये का फायदा, इस सस्ते शेयर ने किया मालामाल

9 रुपये से कम कीमत वाले एक शेयर ने तगड़ा रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है। यह शेयर बटरफ्लाई गांधीमथी एप्लायंसेज कंपनी का है। कंपनी के शेयर अब 1400 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों...

Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 Feb 2022 02:28 PM
पर्सनल लोन

9 रुपये से कम कीमत वाले एक शेयर ने तगड़ा रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है। यह शेयर बटरफ्लाई गांधीमथी एप्लायंसेज कंपनी का है। कंपनी के शेयर अब 1400 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इनवेस्टर्स को 15,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस कंपनी में दिग्गज इनवेस्टर डॉली खन्ना ने भी हिस्सेदारी खरीदी है। साथ ही, क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर अब बटरफ्लाई गांधीमथी पर बड़ा दांव लगा रही है।  

1 लाख रुपये बन गए होते 1.6 करोड़ रुपये
बटरफ्लाई गांधीमथी एप्लायंसेज के शेयर 13 मार्च 2009 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 8.32 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 23 फरवरी 2022 को 1400 रुपये के स्तर पर हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 13 साल से कम में 16,800 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 13 मार्च 2009 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.6 करोड़ रुपये के करीब होता। यानी, 1 लाख रुपये लगाने वाले व्यक्ति को सीधे 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा होता।

1 लाख रुपये बन गए होते 10 करोड़ रुपये
वहीं, 9 जुलाई 1999 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में बटरफ्लाई गांधीमथी एप्लायंसेज के शेयर 1.40 रुपये के स्तर पर थे। अगर इसस लेवल पर किसी व्यक्ति ने कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो आज की तारीख में वह पैसा 10 करोड़ रुपये के करीब होता। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1,419 रुपये है। वहीं, बटरफ्लाई गांधीमथी एप्लायंसेज के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 478 रुपये है। 

बटरफ्लाई गांधीमथी में 55% हिस्सेदारी खरीद रही क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर
क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स ने बटरफ्लाई गांधीमथी एप्लायंसेज में 55 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए डिफिनिटिव एग्रीमेंट्स पर दस्तखत किए हैं। क्रॉम्प्टन ग्रीव्स 1,403 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से यह हिस्सेदारी खरीदेगी और डील की वैल्यू 1,379.68 करोड़ रुपये तक हो सकती है। क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर, बटरफ्लाई गांधीमथी में 26 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए पब्लिक शेयरहोल्डर्स के खातिर ओपन ऑफर लेकर आएगी। यह ओपन ऑफर 1,433.9 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से आएगा।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें