Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़5 penny stocks with less than Rs 5 made them millionaires in one year - Business News India

5 रुपये से कम वाले इन 5 शेयरों ने एक साल में ही बना दिया करोड़पति, निवेशकों को 3158 से 17025 फीसद तक मिला रिटर्न

2022 के लिए मल्टीबैगर पेनी स्टॉक: वैसे तो पेनी स्टॉक में पैसा लगाना काफी जोखिम भरा होता है, लेकिन सही स्टॉक मिल गया तो यह आपको लखपति से करोड़पति बना सकता है। महज 40 पैसे लेकर 4.25 रुपये तक के कुछ...

Drigraj Madheshia दृगराज मद्धेशिया, नई दिल्लीThu, 24 Feb 2022 05:37 AM
पर्सनल लोन

2022 के लिए मल्टीबैगर पेनी स्टॉक: वैसे तो पेनी स्टॉक में पैसा लगाना काफी जोखिम भरा होता है, लेकिन सही स्टॉक मिल गया तो यह आपको लखपति से करोड़पति बना सकता है। महज 40 पैसे लेकर 4.25 रुपये तक के कुछ शेयरों ने एक साल में 3158 फीसद से 17025 फीसद तक रिटर्न दिया है। यानी एक साल पहले जिन लोगों ने इन स्टॉक्स में एक लाख रुपये लगाए होंगे उनका पैसा बीते मंगलवार तक 32 लाख से एक करोड़ 71 लाख से अधिक हो गया होगा।

सेल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड

सबसे पहले हम बात कर रहे हैं सेल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड की। टेक्सटाइल क्षेत्र में सक्रिय इस स्‍मॉल कैप कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 1.85 रुपये से 242.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस अवधि में इस स्टॉक में 13027 फीसद का उछाल आया। यानी एक साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपया लगाने वाले निवेशक के पास अब 1 करोड़ 31 लाख से अधिक हो गया होगा।

प्रोसीड इंडिया लिमिटेड

खेती-किसानी से जुड़ी एक कंपनी प्रोसीड इंडिया लिमिटेड , जो एग्रीकल्चर/ हॉर्टिकल्चर/लाइवस्टॉक क्षेत्र में सक्रिय है, इसके शेयर 40 पैसे से उड़ान भर कर केवल एक साल में 68.50 रुपये पर पहुंच गए। यानी पिछले एक साल में इसने 17025 फीसद की उड़ान भरी। प्रोसीड इंडिया के शेयरों के खेत सोना उगल रहे हैं। एक साल पहले जिसने इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होगा, उसका एक लाख अब 1 करोड़ 71 लाख से अधिक हो गया होगा।

Digjam Ltd.

इसी तरह निवेशकों को मालामाल करने वाला एक और स्टॉक है Digjam Ltd. टेक्सटाइल क्षेत्र में सक्रिय इस कंपनी का मार्केट कैप 301.40 करोड़ रुपये है। डिग्जाम के शेयरों ने पिछले एक साल में 3.85 रुपये से मंगलवार को बंद भाव के मुताबिक 150.70 रुपये पर पहुंच गए। इस स्टॉक ने भी एक साल में 3814 फीसद रिटर्न दिया है।

सेजल आर्क

वहीं अगर मालामाल करने वाले छोटे शेयरों की बात करें तो चौथा नाम है सेजल आर्क का। सेजल आर्किटेक्चरल ग्लास लि.  ग्लास क्षेत्र में सक्रिय है और इसका मार्केट कैप 1.39 करोड़ है। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को एक साल में 3158 फीसद मुनाफा दिया है। यह स्टॉक एक साल में 4.25 रुपये से मंगलवार को 138.50 रुपये पर पहुंच गया।

एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स

वहीं 65 पैसे वाला एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स लि.के शेयर एक साल में 19.15 रुपये पर पहुंच गए और इस दौरान इसने 2846 फीसद का रिटर्न दिया। एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रिक/इलेक्ट्रोनिक्स क्षेत्र में सक्रिय है और इसका मार्केट कैप है 105.45 करोड़। 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है. यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें