Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rulka Electricals Share Crossed 500 rupee level on listing day IPO Price 235 rupee

500 रुपये के ऊपर लिस्ट हुए इस छोटी कंपनी के शेयर, IPO में था 235 रुपये शेयर का दाम

  • रुल्का इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों ने पहले ही दिन निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 235 रुपये था। कंपनी के शेयर 525 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं।

Vishnu लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 12:35 PM
पर्सनल लोन

एक छोटी कंपनी रुल्का इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों ने बाजार में उतरते ही धमाल मचा दिया है। रुल्का इलेक्ट्रिकल्स के शेयर 123 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ 525 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में रुल्का इलेक्ट्रिकल्स (Rulka Electricals) के शेयरों का दाम 235 रुपये था। कंपनी के शेयरों ने लिस्टिंग वाले दिन ही निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है। रुल्का इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ 16 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और यह 21 मई तक ओपन रहा। रुल्का इलेक्ट्रिकल्स के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 26.40 करोड़ रुपये का था।

तगड़ी लिस्टिंग के बाद धड़ाम हुए कंपनी के शेयर
रुल्का इलेक्ट्रिकल्स (Rulka Electricals) के शेयर तगड़ी लिस्टिंग के बाद धड़ाम हो गए हैं। कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 498.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के शेयरों ने 551.25 रुपये के हाई लेवल को भी छुआ है। आईपीओ से पहले रुल्का इलेक्ट्रिकल्स में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 86.28 पर्सेंट थी, जो कि अब 69.22 पर्सेंट रह गई है। रुल्का इलेक्ट्रिकल्स की शुरुआत मई 2013 में हुई थी, यह एक इलेक्ट्रिकल और फायर फाइटिंग सॉल्यूशंस कंपनी है। कंपनी इलेक्ट्रिकल सॉल्यूशंस, इलेक्ट्रिकल पैनल्स, सोलर ईपीसी कॉन्ट्रैक्ट्स, टर्न-की इलेक्ट्रिकल वेयरहाउसिंग प्रोजेक्ट्स जैसी सर्विसेज ऑफर करती है।

18 रुपये तक जा सकते हैं वोडाफोन आइडिया के शेयर, 1 साल बाद मिली पहली बाय रेटिंग

IPO पर लगा था 676 गुना दांव
रुल्का इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ (Rulka Electricals IPO) टोटल 676.83 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 658.32 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 1350.15 गुना दांव लगा। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 204.22 गुना दांव लगा है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए बोली लगा सकते थे। आईपीओ के एक लॉट में 600 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 141000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा। रुल्का इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल जनरल कॉरपोरेट पर्पज और वर्किंग कैपिटल रिक्वॉयरमेंट्स को पूरा करने में करेगी।

48 रुपये का यह शेयर पहले दिन 147 रुपये पर पहुंचा, 200% से ज्यादा का कराया फायदा

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें