Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hindustan Zinc Ltd Share surges 7 percent today hits record high

मेटल शेयर को खरीदने की लूट, ₹800 के पार पहुंचा भाव, महीनेभर में 90% चढ़ गया भाव

  • Hindustan Zinc Ltd Share: वेदांता के प्रमुख स्वामित्व वाली हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के शेयर लगातार चर्चा में हैं।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 22 May 2024 02:17 PM
पर्सनल लोन

Hindustan Zinc Ltd Share: वेदांता के प्रमुख स्वामित्व वाली हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयरों में आज बुधवार को भी तगड़ी तेजी देखने को मिली है। इससे पहले मंगलवार को यह शेयर 20% तक चढ़ गया था। आज बुधवार 7% की बढ़ोतरी हुई और यह लगातार छठे दिन ऊपर है। आज के कारोबारी सेशन में स्टॉक ने ₹807.7 का इंट्राडे हाई बनाया। पिछले 9 कारोबारी सेशंस में से आठ में शेयरों में तेजी आई है।

एक महीने में 90% चढ़ा भाव

स्टॉक ने पिछले एक महीने में अपनी बढ़त को 90% से अधिक तक बढ़ा दिया है। साल के पहले पांच महीनों के भीतर स्टॉक 150% बढ़ गया है। हिंदुस्तान जिंक के शेयर 8 सप्ताह में 180% तक चढ़ गया। मार्च तिमाही की शेयरधारिता के अनुसार प्रमोटर वेदांता के पास कंपनी में 64.92% हिस्सेदारी है। 35% सार्वजनिक हिस्सेदारी के भीतर भी, सरकार के पास 29.54% हिस्सेदारी है, जबकि LIC के पास 2.78% हिस्सेदारी है। वेदांता, सरकार और एलआईसी के पास 97.24% शेयरधारिता के साथ, खुदरा शेयरधारकों के पास बमुश्किल कोई फ्लोट बचा है।

एनर्जी कंपनी को हुआ 123% का प्रॉफिट, शेयर खरीदने की मची लूट, डिविडेंड देगी कंपनी

₹2150 पर आया था IPO, आज ₹344 पर आ गया भाव, घाटे में कंपनी

क्या है डिटेल

मार्च तिमाही की शेयरधारिता के अनुसार, हिंदुस्तान जिंक के पास ₹2 लाख तक की नाममात्र शेयर पूंजी वाले 4.1 लाख खुदरा शेयरधारक हैं, जिनके पास कंपनी में 1.7% हिस्सेदारी है। बाकी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों, म्यूचुअल फंड और अन्य के बीच डिवाइडेड है। हिंदुस्तान जिंक में सरकार की हिस्सेदारी ₹1 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 807 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 285 रुपये है। इसका मार्केट कैप 3,21,546.78 करोड़ रुपये है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें