Hindi Newsऑटो न्यूज़BMW launches 5 Series M Sport Carbon Edition priced at Rs 66 30 lakh

BMW ने लॉन्च किया 5 Series M Sport का 'कार्बन एडिशन', कीमत 66.30 लाख रुपये

लग्जरी कार मेकर कंपनी BMW ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार 5 Series M Sport ‘Carbon Edition’ को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 66.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। रेग्युलर मॉडल के मुकाबले...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Oct 2021 12:44 PM
हमें फॉलो करें

लग्जरी कार मेकर कंपनी BMW ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार 5 Series M Sport ‘Carbon Edition’ को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 66.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। रेग्युलर मॉडल के मुकाबले नया 'कर्बन फाइबर' एडिशन 2.9 लाख रुपये महंगा है। नई कार को कंपनी के चेन्नई स्थित प्लान्ट में तैयार किया गया है। लॉन्चिंग के बाद से ही यह कंपनी की वेबसाइट पर बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गई है। 

ऐसा है एक्सटीरियर और फीचर्स
बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एम स्पोर्ट्स कार्बन एडिशन में बड़े किडनी ग्रिल, ओआरवीएम (रियर व्यू मिरर) और रियर स्पॉयलर पर डार्क कार्बन फिनिश देखने को मिलती है। यह सेडान अल्पाइन व्हाइट कलर में आती है और इसमें 18-इंच के जेट ब्लैक अलॉय व्हील मिलते हैं। कार के इंटीरियर को कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग के साथ कॉन्यैक ब्लैक थीम में फिनिश किया गया है। 

इसके फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें रेगुलर एम स्पोर्ट मॉडल की तरह रिमोट कंट्रोल पार्किंग, रिवर्सिंग और पार्किंग असिस्टेंट, 360 डिग्री कैमरा, डैम्पिंग कंट्रोल के साथ अडेप्टिव सस्पेंशन, लॉन्च कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट स्पोर्ट्स सीट, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और जेस्चर कंट्रोल के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। 

BMW 530i एम स्पोर्ट के नए 'कार्बन एडिशन' में ट्विनपावर टर्बो तकनीक के साथ 2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन अधिकतम 252 hp का आउटपुट और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार केवल 6.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। 

मिलती-जुलती गाड़ियां

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें