Hindi Newsधर्म न्यूज़Today Horoscope 24 May 2021: Pisces people may get hurt today due to the position of planets and constellations Aaj ka Rashifal

राशिफल 24 मई: आज शनि की स्थिति ठीक नहीं, मीन राशि वालों को लग सकती है चोट, जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन

ग्रहों की स्थिति-सूर्य, बुध, शुक्र और राहु वृषभ राशि में हैं। मिथुन राशि में मंगल हैं। चंद्रमा तुला राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। शनि वक्री हो गए हैं, मकर राशि में। शनि का वक्री होना...

Saumya Tiwari ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय, गोरखपुरMon, 24 May 2021 05:53 AM
हमें फॉलो करें

ग्रहों की स्थिति-सूर्य, बुध, शुक्र और राहु वृषभ राशि में हैं। मिथुन राशि में मंगल हैं। चंद्रमा तुला राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। शनि वक्री हो गए हैं, मकर राशि में। शनि का वक्री होना अच्‍छी स्थिति नहीं कही जाएगी। यह एक और कमजोर स्थिति है शनि की। गुरु कुंभ राशि में बने हुए हैं।

राशिफल-

मेष-
व्‍यापारिक स्थिति अच्‍छी है। जीवनसाथी की स्थिति अच्‍छी है। शादी तय हो सकती है। नवप्रेम का आगमन हो सकता है लेकिन अभी स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। वहां बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। प्रेम मध्‍यम रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी थोड़ा मध्‍यम समय शुरू हो चुका है। शनिदेव की अराधना करते रहें।


मिथुन-भावुकता में आकर किसी से तू-तू, मैं-मैं न करें या जिससे प्रेम करते हैं संतान या पत्‍नी उससे भावुकता में आकर न उलझें। झगड़े के मूड में न रहें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार आपका ठीक चलेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी पर विचार कर सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम में दूरी होगी। व्‍यापार मध्‍यम है। बजरंग बाण का पाठ करते रहें।

सिंह-पराक्रम रंग लाएगा। भाई-बहन का साथ होगा। व्‍यापारिक लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। शनिदेव की अराधना करते रहें।

कन्‍या-वाणी अनियंत्रित हो सकती है। धनागमन बना रहेगा फिर भी निवेश अभी नहीं करना है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। सकारात्‍मक उर्जा का संचार हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चल रहे हैं। नीली वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक-चिंताकारी सृष्टि का सृजन होगा। खर्च से परेशान होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

धनु-आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप अच्‍छे चल रहे हैं। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

मकर-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। व्‍यापार अच्‍छा चलेगा। नीली वस्‍तु पास रखें।

कुंभ-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम की स्थिति मध्‍यम, भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। जोखिम से उबर चुके हैं। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर। 

 

ऐप पर पढ़ें