Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीyeh rishta kya kehlata hai 24 may written update yrkkh todays episode abhira with beggars in front of armaan

YRKKH 24 May: गरीबों में खाना बाटेंगे अरमान और रूही, भिखारियों के साथ अभिरा को देख चौंक जाएगा खड़ूसमान

  • Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today's Episode: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान, रूही से सगाई कर लेगा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 May 2024 12:38 PM
हमें फॉलो करें

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिरा, अरमान और रूही की सगाई के बारे में सुनकर टूट जाएगी। वह इंटरव्यू में ध्यान नहीं दे पाएगी। ऐसे में उसका इंटरव्यूवर भड़क जाएगा और वहां से चला जाएगा। इंटरव्यूवर के जाने के बाद वेटर अभिरा के पास बिल लेकर आएगा। अभिरा बिल देखकर चौंक जाएगी। वह रोते हुए अपने बचे-खुले पैसे निकालेगी और होटल का बिल पे करेगी। 

अरमान-रूही की होगी सगाई

उधर रूही एक सेकंड में अरमान को अंगूठी पहना देगी, लेकिन अरमान सगाई के समय अभिरा के बारे में सोचता रहेगा। अभिरा बिल पे करने के बाद बाहर निकलेगी और तभी अरमान के हाथ से अंगूठी फिसलकर अभिरा के पास आ गिरेगी। अरमान उठकर अभिरा के पास आएगा। अंगूठी उठाएगा, उसे साफ करेगा और उसके सामने रूही को अंगूठी पहना देगा।

रात में बाहर निकलेगी अभिरा

अभिरा के आंसू थमने का नाम नहीं लेंगे। वह रोते-बिलखते अपने रूम पहुंचेगी। उसे ठंड लगने लगेगी और उसके आंसू बहने बंद नहीं हाेंगे। ऐसे में वह अपना ध्यान भटकाने के लिए खाना खाने का सोचेगी। हालांकि, होटल का बिल पे करने के बाद उसके पास सिर्फ 10-20 रुपये बचेंगे। उसे समझ नहीं आएगा कि वह क्या करे। वह देर रात अपना पेट भरने के लिए बिस्कुट खरीदने निकलेगी। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक भिखारी से होगी। वह भिखारी अभिरा को बताएगा कि अभी कुछ समय में यहां कोई खाना बाटने आएगा।

अरमान-अभिरा की होगी मुलाकात 

अभिरा रुक जाएगी और तभी अरमान आएगा। अरमान, रूही के साथ मिलकर गरीबों को खाना देगा। वह भिखारी, अभिरा के लिए भी खाना लेकर आएगा। अभिरा की नजर खाने के बॉक्स पर और अरमान की नजर अभिरा पर पड़ेगी। अरमान, अभिरा को देखकर हैरान रह जाएगा। अभिरा, अरमान को दिखाने के लिए वह बॉक्स भिखारी को दे देगी और अपने बचे हुए 10-20 रुपये भी गरीबों में बांट देगी।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें