Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीThe Great Indian Kapil Show Hollywood Singer Ed Sheeran Recalls His Meet Up with Shah Rukh Khan On Kapil Sharma Show

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर हॉलीवुड सिंगर ने याद किया शाहरुख खान संग मुलाकात, कहा- वो इतने बड़े हैं फिर भी...

  • 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर हॉलीवुड सिंगर एड शीरन पहुंचे। इस दौरान शो पर जमकर मस्ती हुई। वहीं, एड शीरन ने बॉलीवुड किंग यानी शाहरुख खान संग अपनी पहली मुलाकात को याद किया और अपना अनुभव शेयर किया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 May 2024 10:21 AM
हमें फॉलो करें

The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों नेटफ्लिक्स पर अपने कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर खबरों में छाए हैं। एक बार फिर से कपिल दर्शकों को फुल एंटरटेनमेंट कर रहे हैं। इस बार कपिल टीवी पर नहीं, बल्कि नेटफ्लिक्स पर अपना कॉमेडी शो लेकर आए हैं। इस बार 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर हॉलीवुड सिंगर एड शीरन पहुंचे। इस दौरान शो पर जमकर मस्ती हुई। वहीं, एड शीरन ने बॉलीवुड किंग यानी शाहरुख खान संग अपनी पहली मुलाकात को याद किया और अपना अनुभव शेयर किया।

एड शीरन ने किंग खान संग मुलाकात को किया याद

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर जब हॉलीवुड सिंगर एड शीरन गेस्ट बनकर पहुंचे तो न सिर्फ शो के कलाकार बल्कि वहां मौजूद ऑडियंस खुशी से उछल पड़ी। इस दौरान शो के सभी कलाकरों ने एड शीरन संग जमकर मस्ती की। वहीं, एड शीरन ने कपिल के शो पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ अपनी यादगार मुलाकात का जिक्र किया। उन्होंने शाहरुख के स्वभाव के जमकर तारीफ की। कपिल ने जब एड शीरन से शाहरुख संग उनकी मुलाकात के बारे में पूछा तो सिंगर ने पूरा किस्सा सुनाया।

मुंबई में हुई थी मुलाकात

एड शीरन ने बताया कि शाहरुख खान के उनकी मुलाकात मुंबई में एक फंक्शन में मंच के पीछे हुई थी। शीरन ने बताया कि वो शाहरुख के करिश्माई और शानदार स्वभाव को देखकर शॉक्ड थे। एड ने बताया, 'शाहरुख से पहली बार साल 2017 में मिला था। इसके बाद मेरी दूसरी मुलाकात इसी साल यानी साल 2024 में उनके घर पर हुई। मैं उनके घर गया, उन्होंने मुझे कुछ डांस मूव्स सिखाए और हमने कुछ गाने पर ठुमके लगाए। वह इतने बड़े होने के बाद भी बेस्ट हैं।' यही नहीं एड शीरन ने कपिल के शो पर परफॉर्म भी किया। उनका गाना सुनकर सभी झूम उठे।

 

क्या बंद हो रहा है कपिल का शो? कृष्णा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमारा कॉन्ट्रैक्ट…

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें