Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Winsol Engineers share delivered 526 percent just in 8 days of trading from IPO price do you have this stock

8 दिन 526% चढ़ गया यह शेयर, गुजरात की है कंपनी, पैसे लगाने वाले हुए मालामाल, ₹470 पर आया भाव

  • Winsol Engineers share price: विंसोल इंजीनियर्स के शेयर लिस्टिंग के बाद से लगातार तेजी देखी गई है। विंसोल इंजीनियर्स के शेयर आज सोमवार को 1.7% चढ़कर 470 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 27 May 2024 02:44 PM
पर्सनल लोन

Winsol Engineers share surges: विंसोल इंजीनियर्स के शेयर लिस्टिंग के बाद से लगातार तेजी देखी गई है। विंसोल इंजीनियर्स के शेयर आज सोमवार को 1.7% चढ़कर 470 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, बाद में इसमें 5% का लोअर सर्किट का लग गया और यह 438.85 इंट्रा डे लो पर पहुंच गए। आपको बता दें कि 14 मई को ही कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हुई थी। इसका प्राइस बैंड 75 रुपये तय किया गया था। यानी अब तक करीबन 8 कारोबारी दिन में यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से 526 पर्सेंट चढ़ गया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 489 रुपये है। इसे कंपनी ने 21 मई को टच किया था। वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 362 रुपये है, इसे इसने लिस्टिंग वाले दिन ही टच किया था। बता दें कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 365 रुपये पर हुई थी। इसने लिस्टिंग के दिन ही अपने निवेशकों को 386 पर्सेंट से अधिक का मुनाफा कराया था।

6 मई को खुला था IPO

आपको बता दें कि विंसोल इंजीनियर्स लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए इसी महीने 6 मई से 9 मई 2024 तक खुला था। शेयरों का अलॉटमेंट 10 मई को किया गया था और IPO स्टॉक एक्सचेंज पर 14 मई 2024 को लिस्ट हुआ। कंपनी का इश्यू 23.36 करोड़ रुपये का था। इसमें 31.15 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल किया गया था। इसे निवेशकों द्वारा तीन दिनों में बंपर सब्सक्राइब किया गया था। निवेशकों ने 682 गुना से अधिक की खरीदारी की थी।

₹100 पर जाने वाला है यह शेयर, खरीदने की मची लूट, पहले लगातार टूट रहा था भाव

₹80 के पार जाएगा यह शेयर, कंपनी के पास हैं ₹18663 करोड़ के ऑर्डर

कंपनी का कारोबार

यह कंपनी सोलर और विंड एनर्जी सेक्टर्स में व्यापक इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और कमीशनिंग सेवाएं प्रदान करने करती है। कंपनी की प्राथमिक सेवाओं में नींव का काम और सिविल और इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन परियोजनाएं शामिल हैं। यह जामनगर, गुजरात की कंपनी है। इसकी स्थापना साल 2015 में हुई थी।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें