Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Veritaas Advertising IPO listing 144 percent premium list on 275 rupees

लिस्ट होते ही शेयर खरीदने टूट पड़े निवेशक, पहले ही दिन ₹144 का शेयर ₹288 पर आ गया, डबल हुआ पैसा

  • Veritaas Advertising IPO: वेरिटास एडवरटाइजिंग के शेयर आज मंगलवार को एनएसई पर लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयरों में जबरदस्त लिस्टिंग हुई है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 21 May 2024 10:39 AM
पर्सनल लोन

 

Veritaas Advertising IPO: वेरिटास एडवरटाइजिंग के शेयर आज मंगलवार को एनएसई पर लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयरों में जबरदस्त लिस्टिंग हुई है। वेरिटास एडवरटाइजिंग के शेयर आज अपने आईपीओ प्राइस बैंड 114 रुपये के मुकाबले 144% प्रीमियम के साथ 275 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद इसमें 5% का अपर सर्किट लग गया था और यह 288.75 रुपये के इंट्रा हाई पर पहुंच गया।

क्या है डिटेल

बता दें कि वेरिटास एडवरटाइजिंग का आईपीओ निवेश के लिए 13 मई को ओपन हुआ था। निवेशक इस इश्यू में 15 तक पैसे लगा सकते थे। यह आईपीओ 8.48 करोड़ रुपये का है। बता दें कि तीन दिवसीय इस इश्यू को जबरदस्त सब्सक्राइब किया गया था। इसे तीन दिन में 621.62 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल निवेशकों ने 989.44 गुना खरीदारी की, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों ने भी 629.56 गुना सब्सक्राइब किया। इसके अलावा, क्यूआईबी ने भी 102.41 गुना सब्सक्राइब किया।

 

₹3 के शेयर में तूफानी तेजी, 7000% तक चढ़ा भाव, एक्सपर्ट बोले- ₹240 पर जाएगा शेयर

34% बढ़ गया इस कंपनी का मुनाफा, 420% चढ़ गया शेयर, ₹173 पर आया भाव

कंपनी का कारोबार

2018 में स्थापित कंपनी एक फुल- सर्विस विज्ञापन एजेंसी है। यह कई प्लेटफार्मों पर 360-डिग्री मार्केटिंग सॉल्यूशंस की एक डिटेल चेन की पेशकश करती है। कंपनी के पास पश्चिम बंगाल, गुवाहाटी और शिलांग में विज्ञापन स्थान हैं, जो इसे दुर्लभ मीडिया-स्वामित्व वाली मार्केटिंग और विज्ञापन एजेंसियों में से एक के रूप में प्रतिष्ठित करता है। इसके अलावा वेरिटास दिल्ली, मुंबई और पुणे में ऑपरेट होता है। कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र और दिल्ली में नए पुलिस बूथ स्थापित करने और कोलकाता, मुंबई और पुणे में ट्रैफिक सिग्नल डिस्प्ले वाले पोल कियोस्क स्थापित करने के लिए करेगी। इसके अलावा आय का एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए आवंटित किया जाएगा।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें