Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारShare Market Live Updates 23 May sensex nifty bse nse adani group stocks tata ril

शेयर मार्केट ने रच दिया नया इतिहास, सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाइम हाई पर बंद

  • सेंसेक्स 1196.98 अंक यानी 1.61 प्रतिशत की छलांग लगाकर करीब डेढ़ माह बाद 75 हजार अंक के स्तर के पार 75,418.04 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 369.85 अंक यानी 1.64 प्रतिशत की उड़ान भरकर 22,967.65 अंक पर बंद हुआ।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 23 May 2024 04:50 PM
ट्रेड

Share Market Updates 23 May: भारतीय शेयर बाजार ने एक नया इतिहास रच दिया है। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1196.98 अंक यानी 1.61 प्रतिशत की छलांग लगाकर करीब डेढ़ माह बाद 75 हजार अंक के स्तर के पार 75,418.04 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 369.85 अंक यानी 1.64 प्रतिशत की उड़ान भरकर 22,967.65 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी की यह रिकॉर्ड क्लोजिंग है।

12:40 PM Share Market Live Updates 23 May:शेयर मार्केट में बंपर उछाल है। सेंसेक्स 800 से अधिक अंकों की उछाल के साथ 75000 के पार चला गया है। निफ्टी 22,852 ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। सेंसेक्स भी आज 74991 के लेवल पर पहुंचा था। निफ्टी अभी 229 अंकों की उछाल के साथ 22827 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स 9 अप्रैल को 75124.28 का ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था।

12:24 PM Share Market Live Updates 23 May: शेयर मार्केट में बहार है। सेंसेक्स 550 अंकों की उछाल के साथ 74771 के पार चला गया है। निफ्टी 50 भी 172 अंकों की उछाल के साथ 22770 के लेवल पर है। निफ्टी टॉप गेनर में अडानी एंटरप्राइजेज 4.14 फीसद की उछाल के साथ 3270.90 रुपये पर है। एक्सिस बैंक 3.30 फीसद ऊपर 1163, एलएंडटी 2.89 फीसद की तेजी के साथ 3561 और इंडसइंड बैंक भी 2.03 फीसद ऊपर 1433.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। आयशर मोटर्स में भी 1.85 फीसद की उछाल है।

10:21 AM Share Market Live Updates 23 May:शेयर मार्केट में अब रौनक बढ़ गई है। सेंसेक्स करीब 400 अंकों की उछाल के साथ 74621 पर चला गया है। निफ्टी 50 भी 112 अंकों की उछाल के साथ 22710 के लेवल पर है। बैंक निफ्टी में 1.14 फीसद की उछाल है। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूराबेल्स, ऑयल एंड गैस हरे निशान पर हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 23 May:आज शेयर मार्केट की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 32 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 74253 के स्तर पर खुला तो एनएसई का निफ्टी 16 अंक ऊपर 22614 के लेवल पर खुला। शुरुआती कारोबार में एशियन पेंट्स, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, विप्रो के शेयर हरे निशान पर थे। पावर ग्रिड करीब 5 फीसद लुढ़ककर सेंसेक्स टॉप लूजर था।

8:15 AM Share Market Live Updates 23 May: घरेलू शेयर मार्केट के आज गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं। क्योंकि, गिफ्ट निफ्टी आज सुबह बुधवार बंद से 10 अंक से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। एशियाई बाजारों की बात करें तो 23 मई को एशियाई बाजारों में भी गिरावट आई। MSCI का जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों का सबसे बड़ा सूचकांक 0.57% गिर गया। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 इंडेक्स सबसे बड़ी गिरावट में से एक था, जिसमें 0.8% की गिरावट आई, साथ ही कुछ कमोडिटी की कीमतों में गिरावट से भी नुकसान हुआ।

वॉल स्ट्रीट का हाल: अमेरिकी शेयर बाजार का बेंचमार्क सूचकांक एसएंडपी 500 0.27% की गिरावट के साथ 5,307 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 0.18% की गिरावट के साथ 16,801 पर। दूसरी ओर, डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.5 प्रतिशत गिरकर 39,671.04 पर बंद हुआ। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 267.75 अंक या 0.36% बढ़कर 74,221.06 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 68.75 अंक या 0.31% बढ़कर 22,597.80 पर बंद हुआ।

 

बायजू को एक और झटका, उनके भाई रिजू को यूएस कोर्ट के अवमानना के दोषी

पेटीएम के नतीजे

फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी अवधि में घाटा 167.5 करोड़ रुपये था। वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व है।

कंपनी की परिचालन आय 2.8 प्रतिशत घटकर 2,267.1 रुपये हो गई, पिछले साल समान अवधि में यह 2,464.6 करोड़ रुपये थी। समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का घाटा कम होकर 1,422.4 करोड़ रुपये रह गया। यह वित्त वर्ष 2022-23 में घाटा 1,776.5 करोड़ रुपये था। पेटीएम का वार्षिक राजस्व करीब 25 प्रतिशत बढ़कर 9,978 करोड़ रुपये हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें