सरकारी कंपनी का शेयर धड़ाम, खराब नतीजों से घबराए निवेशक

  • BHEL Share Price: आज बीएसई पर भेल का शेयर अपने पिछले बंद भाव ₹319.20 के मुकाबले ₹305 पर खुला और लगभग 7.6 प्रतिशत गिरकर ₹295 के स्तर पर पहुंच गया। बता दें मंगलवार तक बीएचईएल शेयर ने पिछले साल की तुलना में निवेशकों के पैसे को लगभग चौगुना कर दिया था।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 22 May 2024 09:53 AM
पर्सनल लोन

BHEL Share Price: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग व मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है। चौथी तिमाही के नतीजों के बाद बीएचईएल के शेयर की कीमत में लगभग 8% की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के पीछे कंपनी का मार्च तिमाही के नतीजे हैं।

आज बीएसई पर भेल का शेयर अपने पिछले बंद भाव ₹319.20 के मुकाबले ₹305 पर खुला और लगभग 7.6 प्रतिशत गिरकर ₹295 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, स्टॉक ने जल्द ही रिकवरी करनी शुरू कर दी और सुबह 9:33 बजे के आसपास 5.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹301.55 पर कारोबार कर रहा था।

एक साल में चार गुना रिटर्न

बीएचईएल के शेयर की कीमत में पिछले वर्ष की तुलना में इस साल मजबूत वृद्धि देखी गई है। पिछले एक साल इसने 278 प्रतिशत की उड़ान भरी है। अगर पिछले बंद स्तर से तुलना करें तो यह स्टॉ 79.30 रुपये से ₹319.20 पर पहुंचा था। यानी मंगलवार तक बीएचईएल शेयर ने पिछले साल की तुलना में निवेशकों के पैसे को लगभग चौगुना कर दिया था।

21 मई 2024 को पिछले सत्र में बीएचईएल शेयर की कीमत अपने 52-सप्ताह के हाई लेवल ₹322.35 पर पहुंच गई। इसका 52-सप्ताह का निम्न स्तर ₹77.30 है, जो पिछले साल 29 मई को पहुंचा था।

बीएचईएल के नतीजे

मंगलवार, 21 मई को मार्केट क्लोज होने के बाद भेल ने चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी ने अंतिम तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल आधर पर 25.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹658 करोड़ के लाभ के मुकाबले ₹489.6 करोड़ था।

 

एक्सपर्ट्स के सुझाए इन शेयरों की खरीदारी में है आज समझदारी

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू मामूली रूप से 0.4 प्रतिशत बढ़कर ₹8,260 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह ₹8,227 करोड़ था। EBITDA से पहले की कमाई 30.6 प्रतिशत बढ़कर ₹728 करोड़ हो गई, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹1,049 करोड़ थी। मार्जिन 8.8 फीसद पर आ गया, जो एक साल पहले की अवधि में 12.8 फीसद था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 25 पैसे प्रति शेयर पर अंतिम डिविडेंड की घोषणा की।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें