Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Go Digit IPO listing today 5 percent premium on 286 rupees virat kohli have 267 lakh stocks

विराट कोहली के पास इस कंपनी के 2.67 लाख शेयर, ₹286 पर पहुंचा भाव

  • Go Digit IPO: गो डिजिट शेयर की कीमत ने आज शेयर बाजार में धीमी शुरुआत की। एनएसई पर गो डिजिट शेयर के शेयर ₹286 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 23 May 2024 10:48 AM
पर्सनल लोन

Go Digit IPO: गो डिजिट शेयर की कीमत ने आज शेयर बाजार में धीमी शुरुआत की। एनएसई पर गो डिजिट शेयर के शेयर ₹286 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो कि ₹272 के आईपीओ प्राइस से 5.15% अधिक है। बीएसई पर कनाडा स्थित फेयरफैक्स समूह समर्थित कंपनी गो डिजिट के शेयर ₹281.10 पर लिस्ट हुए, जो आईपीओ प्राइस से 3.35% अधिक है।

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, गो डिजिट आईपीओ को तीन दिन में 9.60 गुना सब्सक्राइब किया गया था। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने 12.56 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 7.24 गुना सब्सक्राइब किए। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) ने इस इश्यू को 4.27 गुना सब्सक्राइब किया था।

15 मई को खुला था IPO

बुधवार, 15 मई को गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए शुरू हुआ था और शुक्रवार, 17 मई को समाप्त हुआ। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, गो डिजिट आईपीओ का 79% बोली लगाने के दूसरे दिन गुरुवार को सब्सक्राइब किया गया था और बोली के पहले दिन इश्यू 36 % बुक किया गया था।

गो डिजिट के प्रस्तावित आईपीओ में 1,125 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए थे और प्रमोटर्स गो डिजिट इन्फोवर्क्स सर्विसेज और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1,490 करोड़ रुपये के 5.47 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई थी। आईपीओ का साइज 2,615 करोड़ रुपये का है। फिलहाल कंपनी में गो डिजिट इन्फोवर्क्स सर्विसेज की 83.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है। नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी के पूंजी आधार को बढ़ाने और सॉल्वेंसी स्तर के रखरखाव और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

घाटे से मुनाफे में आई पावर कंपनी, शेयर खरीदने की लूट, अब ₹18 पर जाएगा भाव

मेटल शेयर को खरीदने की लूट, ₹800 के पार पहुंचा भाव, महीनेभर में 90% चढ़ गया भाव

विराट कोहली का भी बड़ा दांव

फर्म के प्रमोटरों में कामेश गोयल, गोडिजिट इन्फोवर्क्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, ओबेन वेंचर्स एलएलपी और एफएएल कॉर्पोरेशन शामिल हैं। 2020 में, क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने कंपनी के 2.67 लाख शेयरों के लिए ₹2 करोड़ का निवेश किया था, जबकि उनकी पत्नी, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने एक निजी प्लेसमेंट में ₹50 लाख का निवेश किया। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ने 31 मार्च, 2022 और 31 मार्च, 2023 के बीच क्रमशः राजस्व में 113.35% और कर पश्चात लाभ (PAT) में 112.01% और 112.01% की वृद्धि देखी।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें