Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RattanIndia Power Limited Share hits 5 percent upper circuit after posted q4 profit report

घाटे से मुनाफे में आई पावर कंपनी, शेयर खरीदने की लूट, एक्सपर्ट बोले- ₹18 पर जाएगा भाव, खरीदो

  • RattanIndia Power Limited Share: रतनइंडिया पावर के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 23 May 2024 10:01 AM
पर्सनल लोन

RattanIndia Power Limited Share: रतनइंडिया पावर के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 14.52 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके 52 वीक के हाई 14.58 रुपये के पास है। 21 मई को यह शेयर 52 हाई पर पहुंचा था। बता दें कि शेयरों में इस तेजी के पीछे मार्च तिमाही के नतीजे हैं। रतनइंडिया पावर को मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का नेट प्रॉफिट 10,665.75 करोड़ रुपये रहा है। एकबारगी मिली आय से कंपनी बड़ा मुनाफा कमाने में कामयाब रही है। कंपनी ने बीएसई को यह जानकारी दी है।

सालभर पहले घाटे में थी कंपनी

कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 483.19 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। तिमाही में कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 988.64 करोड़ रुपये से बढ़कर 995.73 करोड़ रुपये हो गई। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 8,896.75 रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में उसे 1,869.85 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 3,559.36 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,704.78 करोड़ रुपये हो गई।

इस कंपनी को मिले 2 बड़े प्रोजेक्ट, खबर के बाद शेयर ने रच दिया इतिहास

₹7 के शेयर को खरीदने की लगी होड़, 5000% चढ़ गया शेयर, अभी 52% सस्ता मिल रहा शेयर

शेयर का टारगेट प्राइस

मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले समय में इस शेयर में तेजी आ सकती है। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के निदेशक संजीव भसीन ने हाल ही में इस शेयर को पावर सेक्टर का नया गोल्ड बताया है। भसीन के मुताबिक इस शेयर की कीमत 18 रुपये तक जा सकती है। बता दें कि रतनइंडिया पावर में प्रमोटर के पास 44.06 फीसदी तो पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 55.94 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रमोटर्स में रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड के पास 19.81 फीसदी, RR इंफ्रालैंड प्राइवेट लिमिटेड के पास 24.25 फीसदी स्टेक है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें