Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Clara Industries Ltd declared 41 bonus share 5percent dividend stock price 220 rupees

1 पर 4 शेयर फ्री में देगी यह कंपनी, साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान, ₹220 का है शेयर

  • Bonus Share: पैकेजिंग उद्योग में काम करने वाली स्मॉल कैप कंपनी क्लारा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स के लिए अच्छी खबर है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 26 May 2024 09:28 PM
पर्सनल लोन

Bonus Share: पैकेजिंग उद्योग में काम करने वाली स्मॉल कैप कंपनी क्लारा इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Clara Industries Ltd) के शेयरहोल्डर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी अपने इलिजिबल शेयरहोल्डर्स के लिए 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर का ऐलान किया है। साथ ही 0.50 पैसे यानी 5% डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है। बता दें कि कंपनी ने शनिवार को 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने नतीजे कर दिए हैं। मार्च तिमाही में कंपनी का कर पश्चात लाभ (पीएटी) में 30.05% बढ़ोतरी हुई है और यह 2.48 करोड़ रुपये पर रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में घोषित लाभ 1.90 रुपये था। बीते शुक्रवार को क्लारा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 2% तक लुढ़कर 220.65 रुपये पर बंद हुए थे।

क्या है रिकॉर्ड डेट?

क्लारा इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल ने 4:1 बोनस शेयर के साथ प्रति इक्विटी शेयर 0.50 पैसे के अंतरिम डिविडेंड की सिफारिश की। बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 6 जून, 2024 तय की है और बोनस जारी करने की रिकॉर्ड डेट अभी घोषित नहीं की गई है। क्लारा इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले 1 महीने में 18% और पिछले 2 साल में 179% का रिटर्न दिया है। मेरु इन्वेस्टमेंट फंड पीसीसी-सेल 1 की कंपनी के 98,770 शेयरों के साथ क्लारा में 2.39% हिस्सेदारी है।

₹85 पर जा सकता है यह शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो, देगा मुनाफा

35 पैसे से बढ़कर ₹72 पर आया यह शेयर, 1 लाख का निवेश बढ़कर ₹2 करोड़ हुआ

मार्च तिमाही के नतीजे

कंपनी ने मार्च 2024 तिमाही में परिचालन से 8.47 करोड़ रुपये का रेवेन्यू घोषित किया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 6.15 करोड़ रुपये घोषित किया गया था। 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में परिचालन से कुल आय 8.51 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 6.17 करोड़ रुपये घोषित की गई थी। समीक्षाधीन तिमाही में कुल खर्च मार्च 2023 में घोषित 3.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 4.90 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 के लिए ईपीएस मार्च 2023 में 7.69 से बढ़कर 5.01 हो गया।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें