Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Voltas records highest ever AC sales 20 lakh AC sold buy these 5 Voltas AC at half price from cool party sale

20 लाख लोगों को पसंद आए इस ब्रांड के AC, आप यहां से खरीद लें आधी कीमत पर, मिलेगी 10 साल की वारंटी

Voltas AC at Half Price: वोल्टास 2 मिलियन से अधिक एयर कंडीशनर बेचे और ये सबसे ज्यादा बिकने वाला एसी ब्रांड बन गया है। ऐसे अगर आप भी नया एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो वोल्टास का एसी आधे दाम पर खरीद सकते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 07:28 PM
हमें फॉलो करें

Voltas AC at Half Price: गर्मी ने हर किसी का हाल बेहाल कर रखा है। ऐसे में एसी खरीदने के सिवाय दूसरा कोई ऑप्शन नहीं बच रहा है। इसलिए एसी की सेल भी धड़धड़ बढ़ रही हैं। हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक कंपनी वोल्टास ने अपनी रिपोर्ट में बताया है उसने वित्त वर्ष 24 में 2 मिलियन से अधिक एयर कंडीशनर बेचे और ये सबसे ज्यादा बिकने वाला एसी ब्रांड बन गया है।

ऐसे अगर आप भी नया एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो वोल्टास का एसी खरीद सकते हैं। वोल्टास के एसी को इस समय जोरदार डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। वोल्टास एसी को आप यहां से आधी कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके साथ ही बैंक ऑफर्स का फायदा उठाकर इन्हें और सस्ते में ख़रीद सकते हैं। तो चलिये आपको Voltas पर मिलने वाले ऑफर के बारे में बताते हैं:

 

Voltas 2023 Model 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC

वोल्टास का ये स्प्लिट एसी छोटे कमरे में कूलिंग करने के लिए अच्छा है। ये एयर कंडीशनर 150sqft तक के रूम को ठंडा कर सकता है। फ्लिपकार्ट कूल पार्टी सेल में इस एसी को 50% के डिस्काउंट के बाद 37,990 रुपये में बेचा जा रहा है।

 

Voltas 1 Ton 3 Star Split Inverter AC

उमस भरी गर्मी में बर्फीली ठंडी हवा देने वाला यह वोल्टास एसी मिनटो में रूम को ठंडा कर देता हैं। इस 1 टन एसी को आप छोटे कमरे के लिए खरीद सकते हैं। ये एसी को 49% डिस्काउंट के बाद 28,990 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही Flipkart Axis Bank Credit Card से पेमेंट करने पर अलग से 5% डिस्काउंट मिल रहा है।

 

Voltas 2023 Model 1.2 Ton 3 Star Split Inverter AC

सबसे ज्यादा खरीदें जाने वाला यह Voltas एसी अपने पावरफुल कूलिंग की वजह से लोगों को बेहद पसंद हैं। फ्लिपकार्ट पर 51% की छूट के बाद 29,490 रुपये में बेचा जा रहा है। ये एसी 110 sqft रूम के लिए बढ़िया है।

 

Voltas 1.5 Ton 3 Star Window AC

वोल्टास का ये विंडो कंडीशनर 1.5 टन का है और ये 150 sqft के रूम को ठंडा कर सकता है। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट वोल्टास के 3 स्टार एसी को आप 29,480 रुपये में खरीद सकते हैं।

 

Voltas 2023 Model 2 Ton 2 Star Window AC

यह एसी टर्बो कूल मोड, कंफोर्ट स्लिप जैसी फीचर्स के साथ आता है। यह एसी 200 वर्ग फुट वाले रूम के लिए सही है। इस एसी को फ्लिपकार्ट 35,690 रुपये में ख़रीदा जा सकता है।

 

डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें