Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Best Tricks to reduce your electricity bill while using AC and coolers in summers

AC चलाने के बाद ज्यादा आ रहा बिजली का बिल, जानें एक्सपर्ट्स के सीक्रेट Tips

AC चलाने से आ रहा लंबा-चौड़ा बिजली का बिल तो अब नहीं हो परेशान। ये एक्सपर्ट टिप्स कम कर देंगी आपका एसी चलाने के बाद आने वाला ज्यादा बिल:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 May 2024 07:41 PM
हमें फॉलो करें

इस वक़्त में देश में पारा 40 से ऊपर जा चुका है। जलती-चुभती गर्मी से सब परेशान हैं। ऐसे में AC चलाने के अलावा किसी के पास कोई ऑप्शन नहीं बचता है। एसी चलाने में एक बड़ी चिंता बिजली बिल की होती है। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में एसी पहले की तुलना में ज्यादा एनर्जी-एफिशिएंट हो गए हैं। फिर भी एसी अभी काफी मात्रा में बिजली की खपत करते हैं, जिससे बिजली का बिल बढ़ता है। यहां हम आपको AC का बिल कम करने के लिए कुछ खास तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में काफी कम लोग जानते हैं।

 

AC चलाने के बाद भी ऐसे बचाएं बिजली का बिल

  1. रनटाइम महत्वपूर्ण

यदि आप रेगुलरली लंबे समय तक अपने एसी का उपयोग करते हैं, तो जाहिर तौर पर आपका बिजली बिल ज्यादा आएगा। इसे समय-समय पर बंद करना, खासकर जब उपयोग में न हो, तो आपको बिल कम करने में मदद मिल सकती है। जरूरी बात यह है कि इसे मैंन प्लग से बंद किया जाए, जिस से बिल को कम करने में मदद मिलेगी।

 

2. एसी टेम्परेचर

एसी के तापमान को लेकर एक आम मिथक यह है कि सबसे कम तापमान पर सेट होने पर वे कमरे को तेजी से ठंडा करते हैं। यह सच नहीं है। एक बार सेट किये टेम्परेचर को कम ज्यादा करने से बिजली की खपत ज्यादा होती है। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के अनुसार, 24 डिग्री सेल्सियस पर रखें जिससे बिजली का बिल कम आने में मदद मिलती है।

 

3. AC की सर्विस कराओ

बेहतर कूलिंग पाने के लिए सबसे जरूरी है AC की रेगुलर सर्विस कराते रहें। सर्विस ना कराने की वजह से AC अच्छे से कूलिंग नहीं करता है। जब एयर कंडीशनर (एसी) का उपयोग नहीं किया जाता है, तो उनमें धूल और मलबा जमा हो जाता है, जो ठंडी हवा को आने से रोकता है और बिजली का बिल ज्यादा आता है। इससे लोड बढ़ जाता है और बिजली की खपत बढ़ जाती है। इसलिए, एसी की नियमित या हर मौसम में सर्विस कराने की सलाह दी जाती है।

 

4. अलग-अलग एसी मोड का यूज करें

इसके अलावा, आप एनर्जी की खपत को कम करने के लिए विभिन्न एसी मोड का उपयोग कर सकते हैं। नए एयर कंडीशनर में अलग-अलग मोड के साथ आते हैं जो यूजर्स को उनके रूम के हिसाब से उन्हें मोड सेट करने की अनुमति देते हैं।

 

5. एलेक्सा या गूगल असिस्टेंट को यूज करें

स्मार्ट एसी के लिए या थर्ड-पार्टी वाई-फाई आईआर रिमोट के माध्यम से एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट का लाभ उठाएं। कई बार आलास की वजह से हम एसी बंद नहीं करते हैं ऐसे में एसी चलता रहता है और एलेक्सा या गूगल असिस्टेंट को कह कर आप कही भी बैठ कर एसी बंद कर सकते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें