Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo x fold 3 foldable phone fast charging display and camera details leak online - Tech news hindi

100W की स्पीड से चार्ज होगा Vivo का मुड़ने वाला फोन, मिलेगी 24GB की तगड़ी रैम

Vivo अपकमिंग Vivo X Fold 3 फोल्डेबल स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगा। चिपसेट को संभवतः 24GB तक रैम और 1TB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। डिटेल में पढ़ें

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 Dec 2023 11:08 AM
हमें फॉलो करें

वीवो कई स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसमें चीनी बाजारों के लिए फोल्डेबल डिवाइस भी शामिल हैं। कहा जा रहा है  कि ब्रांड अपने अपकमिंग Vivo X100 Pro+ स्मार्टफोन के साथ अपकमिंग Vivo X Fold 3 सीरीज के फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश कर सकता है। डिजिटल चैट स्टेशन ने पहले Vivo X Fold 3 Pro फोल्डेबल स्मार्टफोन के चिपसेट डिटेल का खुलासा किया था। टिप्स्टर ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर एक नए पोस्ट के जरिए वेनिला स्मार्टफोन के डिस्प्ले, चिपसेट, फास्ट चार्जिंग, कैमरा और अन्य स्पेसिफिकेशन को शेयर किया है।

Vivo X Fold 3 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
डिजिटल चैट स्टेशन ने पुष्टि की है कि वीवो अपने अपकमिंग वीवो एक्स फोल्ड 3 फोल्डेबल स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगा। चिपसेट TSMC की 4nm प्रोसेस पर बना है और इसमें 3.3 गीगाहर्ट्ज पर एक कॉर्टेक्स X4 कोर, 3.15 गीगाहर्ट्ज पर तीन कॉर्टेक्स-A720 कोर, 2.96 गीगाहर्ट्ज पर दो कॉर्टेक्स-A720 कोर, 2.26 गीगाहर्ट्ज पर दो कॉर्टेक्स-A520 कोर और एक एड्रेनो 750 जीपीयू है। .

24GB तक रैम और और 1TB स्टोरेज
चिपसेट संभवतः 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। डिजिटल चैट स्टेशन का दावा है कि वीवो प्रो स्मार्टफोन को 2K रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली इनर फोल्डेबल स्क्रीन से लैस करेगा। बताया जा रहा है कि वीवो स्मार्टफोन को एलटीपीओ तकनीक से लैस कर सकता है।

अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा
अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन मौजूदा Vivo X Fold 2 स्मार्टफोन की तुलना में हल्का और पतला है। लीक में दावा किया गया है कि अपकमिंग एक्स फोल्ड 3 सीरीज का वजन 250 ग्राम से कम होगा। डिजिटल चैट स्टेशन यह भी दोहराता है कि वीवो इंटरनल और एक्सटर्नल डिस्प्ले को अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस करेगा।

OIS के साथ 50MP का मेन रियर कैमरा
वीवो संभवतः अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन को ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी सेंसर से लैस करेगा। प्राइमरी सेंसर एक अल्ट्रावाइड लेंस और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ जोड़ा जाएगा। वीवो अपकमिंग वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो स्मार्टफोन को अपकमिंग सोनी LYT 900 सेंसर के साथ शिप कर सकता है।

ओप्पो ने पुष्टि की है कि वह Find X7 series के स्मार्टफोन को उसी सेंसर के साथ शिप करेगा। डिजिटल चैट स्टेशन का कहना है कि अपकमिंग वीवो स्मार्टफोन 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट करेगा। टिप्स्टर ने अभी तक अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी का खुलासा नहीं किया है। वीवो अपकमिंग लॉन्च इवेंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर के साथ Vivo Pad 3 भी लॉन्च करेगा।

आइए Vivo X Fold 2 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स पर नजदर डालते हैं:
फोन में 8.03 इंच का इनर एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1916x2160 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, डोल्बी विजन, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में 6.53 इंच का कवर एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स ब्राइटनेस और फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और एड्रिनो 740 जीपीयू के साथ आता है। फोन में 12GB रैम के साथ 256/512GB स्टोरेज मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए, रियर में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का मेन लेंस, 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल (कवर डिस्प्ले) और 16 मेगापिक्सेल (इनर डिस्प्ले) कैमरा है। फोन में 120W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4800 एमएएच बैटरी है।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें