Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy F34 5G Support Page Goes Live Galaxy M34 5G Spotted on Geekbench 7 July Launch - Tech news hindi

धमाल मचाने आ रहा Samsung का नया बजट 5G फोन, होगा तगड़ी बैटरी और कैमरा से लैस

Samsung एक नया F-सीरीज़ 5G स्मार्टफोन, Galaxy F34 5G पेश करने की तैयारी कर रहा है। F34 5G बैटरी, कैमरा, फास्ट चार्जिंग और अन्य फीचर्स में कुछ बदलावों के साथ गैलेक्सी A34 5G के समान स्पेक्स पेश करेगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 30 June 2023 11:02 AM
हमें फॉलो करें

Samsung एक नया F-सीरीज़ 5G स्मार्टफोन, Galaxy F34 5G पेश करने की तैयारी कर रहा है। डिवाइस को पिछले महीने गैलेक्सी M34 5G के साथ भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) सर्टिफिकेशन साइट पर में देखा गया था। सर्टिफिकेशन से गैलेक्सी F34 5G का मॉडल नंबर SM-E346B/DS सामने आया है। हालाँकि इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन संभव है कि यह डिवाइस गैलेक्सी A34 5G जैसे ही फीचर्स पेश कर सकता है। MySmartPrice ने लॉन्च से पहले डिवाइस का सपोर्ट पेज और गीकबेच पर अपकमिंग गैलेक्सी M34 5G को भी देखा है। बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म से हैंडसेट के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन का पता चलता है।

 

 

भारत में जल्द दस्तक देगा Samsung Galaxy F34 5G
सैमसंग की भारत वेबसाइट ने लॉन्च से पहले गैलेक्सी F34 5G का सपोर्ट पेज बना दिया है। सपोर्ट पेज पर डिवाइस का मॉडल नंबर SM-E346B बताया गया है। फिलहाल, डिवाइस के स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं। हालाँकि, जैसा कि ऊपर बताया गया है, हम उम्मीद कर सकते हैं कि F34 5G बैटरी, कैमरा, फास्ट चार्जिंग और अन्य फीचर्स में कुछ बदलावों के साथ गैलेक्सी A34 5G के समान स्पेक्स पेश करेगा।

 


Samsung Galaxy A34 5G के फीचर्स 
याद दिला दें, गैलेक्सी A34 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.6-इंच AMOLED डिस्प्ले है। यह डिवाइस डाइमेंशन 1080 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें OIS के साथ 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5MP मैक्रो सेंसर और 32MP सेल्फी कैमरा है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग की पेशकश करती है। 

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें