Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get 200 inch screen tv in just rs 9999 check these four amazing deal - Tech news hindi

घर पर 250 inch का TV बनाएगा ये छोटू डिवाइस, कीमत ₹9999; देखें चार बेस्ट डील

Smart TV खरीदने का झंझट खत्म। आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप घर पर ही 150 से 250 इंच तक का स्क्रीन बना पाएंगे और आपको अलग से टीवी भी नहीं खरीदना होगा। देखें चार बेस्ट डील

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 18 Nov 2023 01:33 PM
हमें फॉलो करें

Smart TV खरीदने का झंझट खत्म। आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप घर पर ही 150 से 250 इंच तक का स्क्रीन बना पाएंगे और आपको अलग से टीवी भी नहीं खरीदना होगा। दरअसल, हम आपको दो ऐसे ब्रांडेड प्रोजेक्टर के बारे में बता रहे हैं, जो इस समय बिना किसी सेल के ही तगड़े ऑफर के साथ मिल रहे हैं। अगल आप भी फैमिली के साथ घर पर ही थिएटर जैसा मजा लेना चाहते हैं, तो यह छोटू डिवाइस आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं। देखें लिस्ट...

Portronics BEEM 200 Plus
इस प्रोजेक्टर की एमआरपी 19,999 रुपये है लेकिन अमेजन पर यह 10,500 रुपये की छूट के साथ मात्र 9,499 रुपये में मिल रहा है। इस डिवाइस से आप घर पर ही 150 इंच की स्क्रीन बना सकते हैं। इसमें ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे कि वीजीए पोर्ट, एसडी कार्ड स्लॉट, यूएसबी पोर्ट और एचडीएमआई पोर्ट जिससे आप इसे अपने फोन, लैपटॉप, पीसी से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें यूएसबी मिररिंग का ऑप्शन भी मिलता है, जिससे फोन की स्क्रीन को बड़ी स्क्रीन के तौर पर कास्ट किया जा सकता है। इसमें 4W का इन-बिल्ट स्पीकर भी मिलता है।

Portronics Beem 420 LED Projector 
इस प्रोजेक्टर की एमआरपी 34,999 रुपये है लेकिन अमेजन पर यह 25,000 रुपये की छूट के साथ मात्र 9,999 रुपये में मिल रहा है। इस डिवाइस से आप घर पर ही 250 इंच की स्क्रीन बना सकते हैं। इसमें ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे कि वीजीए पोर्ट, एसडी कार्ड स्लॉट, यूएसबी पोर्ट और एचडीएमआई पोर्ट जिससे आप इसे अपने फोन, लैपटॉप, पीसी से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें 5W का इन-बिल्ट स्पीकर भी मिलता है।

Zebronics Pixaplay 11 Portable LED Projector
इस प्रोजेक्टर की एमआरपी 14,449 रुपये है लेकिन अमेजन पर यह 7,950 रुपये की छूट के साथ मात्र 6,499 रुपये में मिल रहा है। इस डिवाइस से आप घर पर ही 150 इंच की स्क्रीन बना सकते हैं। इसमें ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे कि वीजीए पोर्ट, एसडी कार्ड स्लॉट, यूएसबी पोर्ट और एचडीएमआई पोर्ट जिससे आप इसे अपने फोन, लैपटॉप, पीसी से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें भी इन-बिल्ट स्पीकर है।

Zebronics Newly Launched LP1000 LED Projector
इस प्रोजेक्टर की एमआरपी 19,999 रुपये है लेकिन अमेजन पर यह 10,000 रुपये की छूट के साथ मात्र 9,999 रुपये में मिल रहा है। इस डिवाइस से आप घर पर ही 150 इंच की स्क्रीन बना सकते हैं। इसमें ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे कि वीजीए पोर्ट, एसडी कार्ड स्लॉट, यूएसबी पोर्ट और एचडीएमआई पोर्ट जिससे आप इसे अपने फोन, लैपटॉप, पीसी से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें भी इन-बिल्ट स्पीकर है।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें