Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buy 55 inch Thomson smart TV in just 23499 rupees for the first time in flipkart sale with amazing offers

मौका-मौका! 55 इंच वाला स्मार्ट टीवी केवल ₹23499 में, और कहीं नहीं मिलेगी ऐसी छूट

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर ग्राहकों को पहली बार केवल 23499 रुपये कीमत पर 55 इंच स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी खरीदने का बेहतरीन मौका मिल रहा है। यह डील Thomson 9R Pro पर बैंक ऑफर के साथ मिल रही है।

मौका-मौका! 55 इंच वाला स्मार्ट टीवी केवल ₹23499 में, और कहीं नहीं मिलेगी ऐसी छूट
Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानFri, 24 May 2024 12:04 PM
हमें फॉलो करें

बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी घर लाना चाहते हैं लेकिन बड़ी रकम नहीं खर्च करना चाहते तो कोई बात नहीं। पहली बार 25,000 रुपये से भी कम कीमत पर आपको 55 इंच स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी खरीदने का मौका मिल रहा है। खास छूट का फायदा Thomson ब्रैंड अपने टीवी पर दे रहा है और अलग से एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है। आइए इस डील के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

Thomson 9R Pro 55 इंच स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी में बेजल-लेस डिजाइन के अलावा Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इस तरह आसानी से ढेर सारे OTT ऐप्स इसपर ऐक्सेस किए जा सकते हैं। इसमें इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए 40W क्षमता वाले डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं और 2GB रैम के साथ डुअल बैंड WiFi का सपोर्ट मिल जाता है।

 

बिना WiFi के यूज करें Smart TV के सारे फीचर्स, इस ट्रिक से मिलेगा पूरा मजा

इतनी कीमत पर खरीद सकते हैं 55 इंच Smart TV

Thomson 9R Pro 55 इंच स्क्रीन साइज मॉडल को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से केवल 24,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है और इसे स्पेशल प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा पुराने डिवाइस के बदले 3,500 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी ग्राहकों को मिल सकता है।

चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। इस छूट के चलते स्मार्ट टीवी की कीमत केवल 23,499 रुपये रह जाएगी।

गजब का जुगाड़ लाया अमेजन, पुराना डब्बा TV बन जाएगा नया स्मार्ट टीवी

ऐसे हैं Thomson 9R Pro 55 inch के स्पेसिफिकेशंस

थॉमसन स्मार्ट टीवी में 55 इंच का 4K Ultra HD (3840x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है जो आपको सिनेमा जैसा एक्सपीरियंस देता है। यह HDR10+ सपोर्ट ऑफर करता है और Android TV 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है, जिससे आप हजारों ऐप्स और गेम्स Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें गूगल असिस्टेंट सपोर्ट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट भी दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए 3 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट, Wi-Fi और Bluetooth 5.0 जैसे फीचर्स मिल जाते हैं और इसमें Dolby Atmos सपोर्ट वाले 40W डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। एनर्जी सेविंग के लिए भी इस टीवी को A+ ग्रेड की रेटिंग मिली हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें