Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीYRKKH Today Episode Review Public Reactions Fans Angry Over Same Track Threatening Yeh Rishta Makers

YRKKH में अभिरा की बुरी हालत से झिक गए लोग, मेकर्स को खुलेआम दी यह धमकी

  • YRKKH Today Episode Review: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी में अभिरा की बेइज्जती वाला ट्रैक इतना लंबा चल चुका है कि अब दर्शक भी बोर होने लगे हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 May 2024 04:40 PM
हमें फॉलो करें

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode Review: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का अपकमिंग एपिसोड क्या कुछ खास लेकर आने वाला है यह जानने का अब कोई खास फायदा नहीं। क्योंकि हर एपिसोड में एक बात जो बदलती नजर नहीं आ रही है, वो है अभिरा की बेचारगी और उसकी फूटी किस्मत। अभिरा पौद्दार को सीरियल में लगातार ह्यूमिलेट होते, बेइज्जत होते और हैरासमेंट का शिकार होते देखकर दर्शक झिक चुके हैं और अब तो फैंस ने खुलेआम सोशल मीडिया पर मेकर्स को धमकी देना भी शुरू कर दिया है।

लगातार एक ही ट्रैक पर चल रहा सीरियल

बता दें कि गर्विता साधवानी, समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर इस टीवी सीरियल में जो बात शुरू से लेकर आज तक नहीं बदली है वो है अभिरा का लगातार बेइज्जत और ह्यूमिलेट होना। संजय, कावेरी, अरमान और रूही मिलकर लगातार एक ऐसी लड़की को निशाना बनाते रहे हैं, जिसका कोई अपना नहीं है। जहां ज्यादातर सीरियलों में उतार-चढ़ावों का सिलसिला चलता रहता है और चीजें कभी पॉजिटिव तो कभी निगेटिव होती रहती हैं। वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के इस सीजन में ज्यादातर वक्त चीजें निगेटिव ही रही हैं।

सोशल मीडिया पर लोग देने लगे हैं धमकी

एक सोशल मीडिया यूजर ने X पर अपकमिंग एपिसोड का एक क्लिप पोस्ट किया है जिसमें रूही अभिरा पर नाराज होती नजर आ रही है कि वो कैसे उसके और अरमान के कमरे में बिना नॉक किए चली आई। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा, "हां, हां... तू तो बड़ा उनके कमरे में नॉक करके आती थी चुड़ैल कहीं की। बड़ी आई अभिरा को बोलने वाली। डीकेपी अब अगर तुमने रूही की इमेज चमकाने की कोशिश की तो मैं तुम्हें बहुत बुरी तरह ट्रोल करने वाला हूं। प्लीज इसे शो से निकाल फेंको। अब यह बहुत ज्यादा हो रहा है।"

नहीं थम रहा अभिरा की बेइज्जती वाला ट्रैक

दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पोस्ट किया जिसमें रूही और अरमान मिलकर अभिरा को जलील कर रहे हैं। रूही अपने मंगेतर अरमान के सामने ही अभिरा पर काम का बोझ लादती चली जा रही है और बहुत हक के साथ उसे टॉर्चर कर रही है। यूजर ने इस पोस्ट के साथ लिखा- इन दोनों से होने से बेहतर है कि अभिरा अकेली ही रहे। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- अभिरा और कितना बेइज्जत होगी और कितना प्रताड़ित की जाएगी। क्या मेकर्स के पास दिखाने के लिए और कुछ भी नहीं रह गया है। इसी तरह के ढेरों कमेंट लोगों ने सोशल मीडिया पर किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें