Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 14 Abdu Rozik Skips Participating In Rohit Shetty Show Due To His Wedding With Fiance Amira In July

Khatron Ke Khiladi 14: बिग बॉस के एक और कंटेस्टेंट ने शो को करने से किया इनकार, कहा- मैं नहीं चाहता मेरे शरीर पर...

  • Khatron Ke Khiladi 14: रोहित को अपने शो के लिए 12 धुरंधर और जांबाज खिलाड़ी मिल चुके हैं, जो शूटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसे में सभी खिलाड़ी शूटिंग के लिए रोमानिया निकल चुके हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 May 2024 06:55 AM
हमें फॉलो करें

Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लेकर इस वक्त काफी हाईप बना हुआ है। शो को लेकर बीते कई महीनों ने लगातार नई अपडेट सामने आ रही थी। वहीं, अब रोहित को अपने शो के लिए 12 धुरंधर और जांबाज खिलाड़ी मिल चुके हैं, जो शूटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसे में सभी खिलाड़ी शूटिंग के लिए रोमानिया निकल चुके हैं। इस हाई वोल्टेज वाले शो को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस बीच अब खबर आ रही है कि बिग बॉस के एक एक्स कंटेस्टेंट ने शो को करने से मना कर दिया। इसका नाम सुनकर आपको भी तगड़ा झटका लगने वाला है। आइए जानते हैं कौन है वो?

शादी की वजह से ठुकराया शो का ऑफर

बिग बॉस के जिस कंटेस्टेंट की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि सोशल मीडिया सेंसेशन और सिंगर अब्दु रोजिक हैं। अब्दु को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है वो खतरों के खिलाड़ी 14 में हिस्सा लेंगे। फैंस उन्हें एक बार फिर से खतरों से खिलाड़ी में देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे। लेकिन लास्ट मोमेंट में उन्होंने शो को करने से साफ इनकार कर दिया। अब्दु के इस फैसले ने फैंस का दिल तोड़ दिया है। अब्दु रोजिक के खतरों के खिलाड़ी 14 को मना करने के पीछे एक खास वजह है। वो ये कि वो जल्द ही अपनी मंगेतर से शादी करने वाले हैं। इसी वजह से उन्होंने शो करने से मना कर दिया है। अब्दु अपनी मंगेतर अमीरा के साथ जुलाई में शादी करने का जा रहे हैं।

शरीर पर पड़ जाते हैं निशान

TOI की खबर के अनुसार, खतरों के खिलाड़ी अपने टफ और खतरनाक स्टंट के लिए जाना जात है, जिसमें अक्सर कंटेस्टेंट को कट, चोट और शरीर के कई जगहों पर निशान पड़ जाते हैं। ये निशान लंबे समय तक ठीक नहीं होते। ऐसे में अब्दु ने अपनी ऐसे खतरनाक स्टंट करने के बारे में सोचने के बताए अपनी शादी के बारे में सोचा और शो को करने से मना कर दिया। अब्दु ने कहा,'हर किसी का अपने बड़े दिन (शादी) पर परफेक्ट दिखने का सपना होता है, और मैं कोई अपवाद नहीं हूं। मैं चाहता हूं कि हमारी शादी की तस्वीरें परफेक्ट हों, बिना किसी दाग या निशान के जो स्टंट करने से आ सकते हैं। शादी की तारीख के इतने करीब दुर्घटना या चोट लगना एक असंभव निर्णय था लेकिन शादी एक प्राथमिकता है।'

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें