Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीJhanak Written Update 24 May Anirudh Jhanak Pyaar Arshi shocking Question Star Plus Serial Latest Update in hindi

Jhanak Latest Update: क्या अनिरुद्ध से प्यार करती है झनक? अर्शी को मिलेगा सवाल का जवाब

Jhanak Review: झनक और अनिरुद्ध की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। इधर अर्शी झनक से पूछेगी कि क्या वो अनिरुद्ध को प्यार करती है? आइए जानते हैं इस सवाल का क्या जवाब दगी झनक।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 06:09 PM
हमें फॉलो करें

अनिरुद्ध को लेकर झनक और अर्शी की जुबानी जंग जारी रहेगी। झनक अर्शी को कहेगी कि वो अपने हक के लिए लड़ सकती थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। साथ ही, झनक अर्शी को श्रीनगर में हुई अनिरुद्ध और उसकी शादी भी याद दिलाएगी। झनक की बातें सुनकर अर्शी झनक से पूछेगी कि क्या वो अनिरुद्ध को प्यार करती है। झनक इस सवाल का कोई सीधा जवाब नहीं देगी। फिर अर्शी झनक से पूछेगी कि अनिरुद्ध उससे प्यार करता है। इस सवाल का भी कोई सीधा जवाब झनक के पास नहीं होगा। 

झनक को धमकी देगी अर्शी

अर्शी झनक को कहेगी कि उसने अनिरुद्ध का बर्थडे खराब कर दिया है। साथ ही, वो झनक को बताएगी कि वो घर जा रही है। घर जाने से पहले अर्शी झनक से कहेगी वो (झनक) जिंदगीभर के लिए उसकी (अर्शी) दुश्मन हो गई है और इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा। अर्शी कहेगी कि जबतक मैं जिंदा हूं अनि को तुम्हारा नहीं होने दूंगी। 

घरवालों के सामने झनक को सपोर्ट करेगा अनिरुद्ध

इधर अनिरुद्ध अपने परिवारवालों से बात करेगा। वो कहेगा कि अगर तेजस उसे परेशान नहीं करेगा तो वो वहां रहेगी। अगर वो काम करना चाहेगी तो मुंबई चली जाएगी। इसपर अनिरुद्ध के माता-पिता उसे कहेंगे कि मैं बस इतना चाहता हूं कि वो इस घर-परिवार से दूर रहे। अनिरुद्ध की मां उससे कहेंगी कि उसका साथ-साथ देते-देते हमें भूल गए हो। बहुत समझाने के बाद भी अनिरुद्ध झनक के सपोर्ट में खड़ा रहेगा। 

वहीं, इस बहस के दौरान अनिरुद्ध झनक के पापा का जिक्र करेगा। वो कहेगा कि अगर मैं आपसे कहूं कि झनक के पापा बहुत बड़े आदमी हैं, बहुत फेमस हैं और सारी दुनिया उन्हें जानती हो तो? 

झनक के पापा का जिक्र करेगा अनिरुद्ध

अनिरुद्ध कहेगा कि जानने के बाद भी उसके पापा कितने बड़े आदमी हैं वो अपने पापा के सामने सिर नहीं झुकाएगी। वो अपनी मां की पहचान लेकर सारी जिंदगी जी लेगी, लेकिन अपने बाप को कभी नहीं अपनाएगी। 

घर पहुंचकर मां को सारी बताएगी अर्शी

इधर अर्शी अपने घर पहुंचेगी और अपनी मां को सारी बातें बताएगी। अर्शी अपनी मां से कहेगी कि उसे अनिरुद्ध से रिश्ता तोड़ना है। सृष्टि उसे समझाएगी कि तुम्हारी शादी होने वाली है, झनक यहां से चली जाएगी। अर्शी कहेगी कि अगर तूफान नहीं आता तो मुझे तो यह सबकुछ पता ही नहीं चलता और यह सच जिंदगीभर के लिए मुझसे छिपकर रह जाता।

अर्शी को जिम्मेदार ठहराएंगी उसकी मां

अर्शी की मां अर्शी उससे पूछेंगी कि तुम्हें अब क्यों बुरा लग रहा है। गुिस्से में अर्शी की मां उससे कहेंगी कि अगर अनिरुद्ध को अब किसी और से मतलब है तो इसका मतलब है तुम में ही कुछ कमी है। वो अर्शी को समझाएंगी कि मेरे और विनायक में भी बहुत से समस्याएं थींं, लेकिन अब वो मुझसे पूछे बिना कुछ भी नहीं कर सकते। वो कहेगी कि अनिरुद्ध के साथ भी तुम्हें यही करना चाहिए था। 

वो अर्शी से कहेंगी कि कल सुबह अनिरुद्ध के घर जाओ अपनी तरह से बर्थ डे मनाओ और घरवालों को यही दिखाना कि तुम लोगों के बीच सब ठीक है। अगली सुबह छोटॉन, बड़े पापा और बड़ी मां अनिरुद्ध के बर्थ डे की तैयारी करेंगे। बड़ी मां अनिरुद्ध का फेवरेट खाना बनाने में लग जाएंगी। 

 

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें