Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीghum hai kisikey pyaar meiin 23 may 2024 today full episode written rao sahab will confess his crime in front of savi

GHKKPM 23 May: राव साहब गुस्से में सवि के सामने उगलेंगे सच, पहुंचेगी पुलिस स्टेशन

  • GHKKPM Aaj Ka Episode: आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशान को यह जानकर दुख होगा कि सवि ने डिवोर्स पेपर्स पर साइन कर दिए। राव साहब अपना गुनाह कबूलेंगे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 May 2024 02:09 PM
हमें फॉलो करें

गुम है किसी के प्यार में सीरियल में अब तक आपने देखा कि सवि और उसके दोस्त चैलेंज जीत जाएंगे। सवि वहां से लौटेगी तो दुकान का मालिक सवि पर गुस्सा करेगा। बताएगा कि उसकी दुकान में आग लगने से उसके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। जांच में सवि की दुकान से सिगरेट के टुकड़े और पेट्रोल मिलेगा। जांच अफसर सवि के खिलाफ केस करने की बात कहकर चला जाएगा। दुकानवाला भी सवि पर गुस्सा करेगा और कहेगा कि वह सारा खर्च सवि से वसूल करेगा।

भड़केंगी अक्का साहब

सवि और शुक्लाजी सोचेंगे कि किसने दुकान में आग लगाई होगी। सवि समझ जाएगी कि दुकान में आग किसी साजिश की वजह से लगी थी। उधर निशिकांत घर पर गुस्से से लौटेगा। रीवा अक्का साहब को बताएगी कि ईशान ने सवि को चैलेंज जितवा दिया। अक्का साहब सवि पर भड़केंगी। चिन्मय गुस्सा करेगा। वह कहेगा कि सवि के होने की आदत डाल लीजिए।

सवि उगलवाएगी सच

सवि राव साहब के जाकर कहेगी कि उसे पता है कि उसकी दुकान में आग उसने लगवाई है। सवि कहेगी कि वह इतना नीचे कैसे गिर सकता है। सवि कहेगी कि क्वेश्चन पेपर लीक में भी राव साहब ने उसे फंसाया था, वह सब जानती है। सवि राव साहब को उकसाकर सब कुछ उगलवा लेगी। राव साहब कहेंगे कि सवि की वजह से मेडिकल विंग का सपना टूटा, वह इस बात का बदला ले रहा था।

अन्वी कराएगी फीलिंग्स का अहसास

ईशान सवि के बारे में सोच रहा होगा तब तक अन्वी आकर उसे चिढ़ाने लगेगी। वह ईशान से सवाल करेगी कि उसने सवि के लिए अपना हाथ क्यों जला लिया। वह सवि की निशानियां दिखाकर ईशान से पूछेगी कि जीतू से ये सब क्यों नहीं हटवाया। वह ईशान से कहेगी कि अपनी फीलिंग्स क्यों छिपा रहा है।

राव साहब के खिलाफ FIR करने पहुंचेगी सवि

रीवा अक्का साहब के सामने बैठकर रोएगी कि पता नहीं सगाई होगी भी या नहीं। वह कहेगी कि उसे डर लगता है। अक्का साहब कहेंगी कि इस बार उसकी शादी ईशान से जरूर होगी, ये सुरेखा का वादा है। कहेगी कि ईशान सवि पर तरह खाकर उसकी मदद करता है। वह रीवा के कान भरेंगी कि ईशान पर अपना हक जताए। सवि पुलिस स्टेशन जाकर यशवंत के खिलाफ शिकायत करवाने की कोशिश करेगी। पुलिस उसका मजाक उड़ाएगी। कहेगी कि कोई सबूत नहीं है तो वह कंप्लेंट नहीं लिखेगा। सवि कहेगी कि उसे FIR करनी है और पुलिस को लिखनी पड़ेगी।

ऐप पर पढ़ें