Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीbigg boss ott season 3 anil kapoor will take 2 cr per episode says report know salman khan fees

Bigg Boss OTT 3: सलमान खान से इतनी कम फीस लेंगे अनिल कपूर, देखें क्या हैं रिपोर्ट्स?

  • Bigg Boss OTT Update: बिग बॉस ओटीटी 3 के होस्ट की ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है लेकिन खबरों में अनिल कपूर का नाम जोर-शोर से चर्चा में है। अब उनकी फीस तक सामने आ गई है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 May 2024 10:53 AM
हमें फॉलो करें

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के अनाउंसमेंट के बाद होस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर सुगबुगाहट जारी है। लोगों को लग रहा है कि इस बार का शो सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर होस्ट करेंगे। इसके साथ ही अनिल कपूर की फीस की रिपोर्ट्स भी आने लगी हैं। चर्चा है कि अनिल कपूर सीजन होस्ट करने की जो फीस ले रहे हैं सलमान खान उसकी छह गुना ज्यादा फीस लेते थे।

अनिल कपूर लेंगे इतनी फीस?

बिग बॉस का एक सीजन खत्म होते ही दर्शकों को दूसरे सीजन का इंतजार होने लगता है। अब बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए मेकर्स ने माहौल बनाना शुरू कर दिया है। पहले सीजन के होस्ट करण जौहर थे, दूसरे के सलमान खान अब तीसरे सीजन में अनिल कपूर के होस्ट बनने की खबरें आ रही हैं। हालांकि मेकर्स की तरफ से ऐसा कोई अनाउंसमेंट नहीं है लेकिन टीजर में 'झकास' शब्द आने के बाद से लोगों को लग रहा है कि अनिल कपूर होस्ट होंगे। अब फिल्मी बीट की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान हर एपिसोड के लिए 12 करोड़ चार्ज करते थे वहीं अनिल कपूर एक एपिसोड के 2 करोड़ रुपये लेंगे।

इनके नामों के चर्चे

इस बार शो में कौन हिस्सा लेगा इसको लेकर भी अब तक कई नाम आ चुके हैं। इनमें ये रिश्ता क्या कहलाता है से निकाले गए शहजादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे, आर्यांशी शर्मा, संकेत उपाध्याय, दीपक चौरसिया, शीजान खानरोहित खत्री और अरहान बहल सहित और भी कई नामों के चर्चे हैं।

 

Bigg Boss OTT 3 का नया प्रोमो आउट, सलमान की जगह ये एक्टर करेगा शो को होस्ट

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें