Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan and Makarand Deshpande Left Munna Bhai MBBS For This Reason

शाहरुख खान बनते मुन्ना भाई और मकरंद देशपांडे होते सर्किट, जानिए दोनों ने क्यों छोड़ी थी फिल्म

  • क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान और मकरंद देशपांडे फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में अहम किरदार निभाने वाले थे। दोनों को फिल्म के लिए चुन लिया गया था और मकरंद ने तो कुछ सीन शूट करके एक गाना भी रिकॉर्ड कर लिया था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 May 2024 09:51 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और मकरंद देशपांडे ने फिल्म 'स्वदेश' में साथ काम किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले भी एक फिल्म को लेकर बड़ा संयोग बना था जब दोनों साथ में काम करने वाले थे, लेकिन किस्मत का खेल कुछ ऐसा रहा कि ऐसा नहीं हो पाया। इस फिल्म का नाम था 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', और कम लोग जानते हैं कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए संजय दत्त नहीं बल्कि शाहरुख खान पहली पसंद थे।

शाहरुख-मकरंद ने क्यों छोड़ दी यह फिल्म?

साल 2003 में शाहरुख खान को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था। अब एक इंटरव्यू में मकरंद देशपांडे ने बताया है कि वो इस फिल्म में सर्किट का रोल प्ले करने वाले थे और शाहरुख खान को मुन्ना भाई के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था। मकरंद ने बताया कि डेट्स नहीं होने के चलते वह इस कल्ट मूवी में काम नहीं कर पाए थे और शाहरुख खान को यह फिल्म छोड़नी पड़ी, क्योंकि तब उनके हाथ में चोट लगी हुई थी।

कुछ दिन की थी मुन्ना भाई के लिए शूटिंग

सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में मकरंद देशपांडे ने बताया कि उन्होंने 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' के कुछ सीन्स किए थे और उन्हें शूटिंग के दौरान इम्प्रोवाइज भी किया था। इतना ही नहीं उनकी आवाज में मेकर्स ने एक गाना भी रिकॉर्ड किया था। मकरंद ने बताया कि राजकुमार हिरानी ने उनसे 56 दिनों का वक्त मांगा था जो कि वह मैनेज नहीं कर पाए। उन्होंने बताया, "मेरी तरफ से बहुत गड़बड़ हो गई थी। मैं एक वक्त पर एक फिल्म करने के बारे में सोच रहा था।"

शाहरुख खान ने क्यों छोड़ी थी फिल्म?

मकरंद देशपांडे ने बताया कि मैंने अपनी जिंदगी में जाना है कि मेरा वक्त बहुत कीमती है और बाकी सब जरूरी नहीं है कि कौन मुझे क्या रोल दे रहा है और उसका मेरी पॉपुलैरिटी, फेम, पैसों और बाकी चीजों पर क्या असर पड़ेगा, यह सब मेरे लिए कभी कोई सवाल रहा ही नहीं। शाहरुख खान के उस फिल्म को नहीं कर पाने के पीछे की वजह बताते हुए मकरंद ने बताया कि उनके कंधे पर उस वक्त चोट लगी हुई थी, इसलिए बहुत लाजमी था कि वह इस किरदार को नहीं कर पाते।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें