Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group stock titan crash 497 rupee in a month rekha jhunjhunwala lost 2360 crore rs lic also loss money

एक महीने से रेंग रहा टाटा का यह शेयर, दिग्गज निवेशक को ₹2300 करोड़ का नुकसान, आपके पास भी है यह शेयर?

  • Rekha Jhunjhunwala portfolio: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कई ऐसे स्टॉक हैं जो पिछले कुछ दिनों से बिकवाली मोड में हैं। ऐसा ही एक स्टॉक- टाइटन कंपनी है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 8 May 2024 06:40 PM
ट्रेड

Rekha Jhunjhunwala portfolio: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कई ऐसे स्टॉक हैं जो पिछले कुछ दिनों से बिकवाली मोड में हैं। ऐसा ही एक स्टॉक- टाइटन कंपनी है। टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में केवल एक महीने में लगभग ₹497 प्रति शेयर की गिरावट आई है। बता दें कि एक महीने की अवधि में एनएसई पर टाइटन कंपनी के शेयर की कीमत लगभग ₹3749 से गिरकर ₹3252 प्रति शेयर पर आ गई है। जनवरी 2024 को शेयर की कीमत ₹3885 तक पहुंच गई, जो 52 हफ्ते का हाई है।

रेखा झुनझुनवाला को बड़ा नुकसान

इस गिरावट की वजह से रेखा झुनझुनवाला को एक महीने में ₹2300 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ। आपको बता दें कि रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 4,74,83,470 शेयर हैं। टाइटन में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 5 फीसदी से ज्यादा है।

एलआईसी को ₹784 करोड़ का नुकसान

मार्च 2024 तिमाही के दौरान के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक एलआईसी के पास 1,57,73,161 टाइटन शेयर हैं, जो टाटा समूह की कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 1.78 प्रतिशत है। एक महीने में टाइटन के शेयर की कीमत में ₹497 प्रति शेयर की गिरावट की वजह से एलआईसी की कुल संपत्ति में लगभग ₹784 करोड़ की गिरावट आई है।

टाइटन कंपनी के तिमाही नतीजे

बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में टाइटन कंपनी का प्रॉफिट पांच प्रतिशत बढ़कर 771 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 736 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की कुल आय बीते वित्त वर्ष जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 11,472 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 9,419 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का प्रॉफिट 3,496 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 3,274 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 47,501 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 38,675 करोड़ रुपये थी।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें