Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rs 2 share gave chhapparfad returns rs 1 lakh became more than 13 lakh

करीब ₹2 के शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, 1 लाख बन गए 13 लाख से अधिक

Multibagger Penny Stocks 2022: करीब दो रुपये के दो ऐसे पेनी स्टॉक्स, जिन्होंने  इस साल अब तक 1200 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। इनमें पहलारेजेंसी सिरामिक्स है लिमिटेड और दूसरा है स्पेसनेट।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Dec 2022 01:03 PM
पर्सनल लोन

Multibagger Penny Stocks 2022: साल 2022 की विदाई का समय अब बेहद नजदीक है। नया साल 2023 (New Year 2023) आने में अब चंद दिन रह गए हैं। आने वाले साल में आप अपने ऐसा कौन सा शेयर बढ़ाएंगे जो आपको छप्परफाड़ रिटर्न दे, इसके लिए अभी आपको वेट करना पड़ेगा, लेकिन जिन निवेशकों ने पिछने साल की शुरुआत में दो पेनी स्टॉक पर दांव लगाया होगा, आज वे मालामाल हैं।

जी हां। हम बात कर रहे हैं, करीब दो रुपये के दो ऐसे पेनी स्टॉक्स की, जो इस साल अब तक 1200 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं। इनमें पहल नाम है रेजेंसी सिरामिक्स लिमिटेड और दूसरा है स्पेसनेट एंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड। इन दोनों पेनी शेयरों ने इस साल छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। स्पेसनेट एंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड ने इस साल अब तक 1250 फीसद का रिटर्न दिया है। यानी जिसने एक साल पहले एक लाख रुपया लगया होगा, उसका एक लाख आज 1350000 रुपये हो गया है।

अगर रेजेंसी सिरामिक्स लिमिटेड की बात करें तो इस स्टॉक ने अब तक 1239 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है। यानी अगर किसी ने 3 जनवरी 2022 को इस स्टॉक में एक लाख रुपये निवेश किए होंगे तो उसका एक लाख अब 1339000 से अधिक हो गया है।

रेजेंसी सिरामिक्स लिमिटेड शेयर की प्राइस हिस्ट्री

तीन जनवरी 2023 को रेजेंसी सिरामिक्स लिमिटेड के शेयर का भाव महज 1.90 रुपये था। तब से अब तक इसमें 1239 फीसद की उछाल दर्ज की गई है और आज शुरुआती कारोबार में यह 25.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। पांच दिन में यह स्टॉक 4 फीसद से अधिक चढ़ा है। वहीं, पिछले एक महीने में थोड़ा कमजोर हुआ है। इसका 52 हफ्ते का हाई 43.80 रुपये और लो 1.85 रुपये है।

स्पेसनेट एंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड शेयर प्राइस हिस्ट्री

स्पेसनेट एंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड आज 5 फीसद की अपर सर्किट के साथ 28.35 रुपये पर था। पिछले पांच दिन में यह 3.57 फीसद टूटा था। वहीं, एक महीने में इसमें 13 फीसद से अधिक की तेजी रही। पिछले 6 महीने में ही इसने 990 फीसद का रिटर्न दे दिया, जबकि, इस साल अब तक इसका रिटर्न 1250 फीसद रहा। तीन जनवरी 2022 को स्पेसनेट एंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड के एक शेयर का भाव महज 2.10 रुपये था। इसका 52 हफ्ते का हाई 30.85 रुपये और लो 2.10 रुपये है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें