Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Poonawalla Fincorp Ltd share gave amazing returns made one lakh to rs 17 lakh Within three years

इस शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, तीन साल में ही एक लाख को बना दिया ₹17.16 लाख

Multibagger Stock: तीन साल पहले अगर किसी ने पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड के शेयरों में एक लाख रुपये लगाए होंगे और अब तक इस स्टॉक में बना हुआ है तो उसके एक लाख अब 17.16 लाख में बदल गए हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 April 2023 12:32 PM
पर्सनल लोन

Multibagger Stock: तीन साल पहले अगर किसी ने पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड के शेयरों में एक लाख रुपये लगाए होंगे और अब तक इस स्टॉक में बना हुआ है तो उसके एक लाख अब 17.16 लाख में बदल गए हैं। पिछले तीन वर्षों में पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड  ने 1617% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यह लार्ज कैप स्टॉक 3 अप्रैल, 2020 को 16.95 रुपये पर बंद हुआ था और 3 अप्रैल, 2023 को बीएसई पर 291 रुपये पर बंद हुआ। 

हालांकि, पिछले सोमवार को बीएसई पर जब स्टॉक बंद हुआ तो उस समय 0.50% गिरा था। तीन दिन की तेजी के बाद इसमें गिरावट आई है। बीएसई पर स्टॉक 292.50 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 294 रुपये पर खुला।  बीएसई पर इस कंपनी का मार्केट कैप 22,351 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में इसने  4% का रिटर्न दिया है, जबकि इस साल की शुरुआत से 5.56% टूटा है।

टेक्निकल चार्ट पर न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड

टेक्निकल चार्ट पर यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड ज़ोन में कारोबार है। पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों का बीटा 1.5 है, जो एक वर्ष में उच्च अस्थिरता का संकेत देता है। एक प्रमोटर के पास फर्म में 62.05 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और सार्वजनिक शेयरधारकों के पास दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए 37.95 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी। सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 8.67 करोड़ शेयर या 11.33% हिस्सेदारी थी, जिसमें 2 लाख रुपये तक की पूंजी थी। दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए 7.14% हिस्सेदारी वाले केवल 87 शेयरधारकों के पास 2 लाख रुपये से अधिक की पूंजी थी। दिसंबर तिमाही में दस म्युचुअल फंडों की हिस्सेदारी 3.02 करोड़ या 3.95% थी।

पूनावाला फिनकॉर्प ने तीन साल में शेयर बाजार के रिटर्न के मामले में अपने साथियों से बेहतर प्रदर्शन किया है। M&M Financial Services के शेयरों में 66.47% की वृद्धि हुई है और सुंदरम फाइनेंस के शेयरों में तीन वर्षों में 103% की वृद्धि हुई है। इस अवधि के दौरान एक अन्य प्रतियोगी मैक्स फाइनेंशियल का स्टॉक 89.29% बढ़ा है।

मजबूत है कंपनी की वित्तीय येहत

दिसंबर तिमाही में कंपनी के शुद्ध लाभ में 89.12% की वृद्धि हुई। यानी 182.44 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 96.47 करोड़ रुपये थी। दिसंबर 2022 की तिमाही में बिक्री 37.37% बढ़कर 697.77 करोड़ रुपये हो गई, जो 2021 की दिसंबर तिमाही में 507.96 करोड़ रुपये थी।

दिसंबर में समाप्त तिमाही में परिचालन लाभ 47.30% बढ़कर 477.27 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 324.01 करोड़ रुपये था। पूनावाला फिनकॉर्प एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी है जो मुख्य रूप से वित्तपोषण के कारोबार में लगी हुई है। 

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें