Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Good news Indian Railways will provide bedroll blankets from today detail here - Business News India

गुड न्यूज! ट्रेन में सफर के दौरान अब कंबल-चादर की टेंशन नहीं, रेलवे ने बहाल की सुविधा

ट्रेन के एसी कोच में सफर करने जा रहे हैं तो अब चादर और कंबल लेकर जाने की जरूरत नहीं है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने तत्काल प्रभाव से इन सेवाओं को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड ने सभी...

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 March 2022 05:08 PM
पर्सनल लोन

ट्रेन के एसी कोच में सफर करने जा रहे हैं तो अब चादर और कंबल लेकर जाने की जरूरत नहीं है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने तत्काल प्रभाव से इन सेवाओं को फिर से शुरू करने का फैसला किया है।

रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को जारी आदेश में कहा कि इन वस्तुओं की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू होगी। आपको बता दें कि कोरोना की वजह से करीब 2 साल तक रेलवे की ओर से बेडरोल, कंबल आदि के इंतजाम पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, इस दौरान रेलवे की ओर से उन यात्रियों को बेडरोल किट दिया जा रहा था जो खरीदने में रुचि रखते थे। सेवा को आवश्यकता के आधार पर बनाया गया था।

बता दें कि इसी साल 14 फरवरी से IRCTC ने ट्रेन में सफर के दौरान पूरी तरह पका हुआ भोजन परोसना शुरू किया है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें