सोने-चांदी के रेट ने बढ़ाई सर्राफा बाजार में गर्मी, आज फिर चढ़े भाव

  • Gold Silver Price 27 May: सर्राफा मार्केट में आज 24 कैरेट सोना 134 रुपये महंगा होकर 72162 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। जबकि, चांदी 828 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाकर 90590 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 27 May 2024 12:38 PM
पर्सनल लोन

Gold Silver Price 27 May: मौसम के साथ ही सोने-चांदी ने सर्राफा मार्केट की गर्मी बढ़ा दी है। सर्राफा मार्केट में आज 27 मई को 24 कैरेट सोना 134 रुपये महंगा होकर 72162 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। जबकि, चांदी आज 828 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाकर 90590 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। बता दें 22 मई को सर्राफा मार्केट में चांदी की कीमत 93094 रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंची थी। दूसरी ओर 21 मई को सोना 74222 रुपये के ऑल टाइम हाई को छुआ था।

आईबीजेए के लेटेस्ट रेट के मुताबिक सोमवार 27 मई को 23 कैरेट सोने का भाव 133 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 71873 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 23 कैरेट सोने का रेट जीएसटी के साथ 74029 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। अन्य चार्जेज के साथ यह 81432 रुपये के करीब पड़ेगा।

दूसरी ओर 22 कैरेट सोने की कीमत भी 122 रुपये चढ़कर 66100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जबकि, 22 कैरेट का भाव भी जीएसटी, ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ने के बाद 74891 रुपये पर पहुंच जा रहा है।

दूसरी ओर आज सर्राफा बाजार में 18 कैरेट गोल्ड का रेट भी 101 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 54122 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, 18 कैरेट सोने का जीएसटी, ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा समेत भाव 61320 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जा रहा है। वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव जीएसटी समेत 74326 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। वहीं, चांदी का भाव जीएसटी के साथ 93307 रुपये प्रति किलो पड़ेगा।

डिस्क्लेमर: सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें