Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi 12 series smartphones all set to launch today - Tech news hindi

50MP के तीन कैमरे वाला धांसू Xiaomi फोन आज होगा लॉन्च, दमदार हैं स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi 12 Series का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी आप आज शाम अपनी इस धांसू सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इस सीरीज के तहत दो नए...

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 Dec 2021 11:20 AM
हमें फॉलो करें

Xiaomi 12 Series का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी आप आज शाम अपनी इस धांसू सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इस सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन- Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro को लॉन्च किया जाएगा। अफवाह है कि इन दोनों डिवाइसेज के अलावा कंपनी शाओमी 12X को भी पेश कर सकती है। 

शाओमी 12 सीरीज को कंपनी सबसे पहले चीन में लॉन्च करने वाली है। लॉन्च इवेंट की शुरुआत चीन में 7.30 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे) होगी। शाओमी 12 सीरीज के लॉन्च इवेंट को शाओमी की ऑफिशियल चाइनीज वेबसाइट पर देखा जा सकता है। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी 12 में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.28 इंच का 2K AMOLED LTPO डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले कॉर्मिंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आएगा। शाओमी 12 प्रो की जहां तक बात है, तो इसमें कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला 6.73 इंच का 2K डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इनमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 5G चिपसेट मिलने वाला है। 

फोटोग्राफी के लिए शाओमी 12 प्रो में कंपनी तीन रियर कैमरे देने वाली है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मिलेगा। 

फोन में मिलने वाला टेलिफोटो लेंस 2x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। बैटरी की बात करें को शाओमी 12 में 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh ती बैटरी मिलेगी। वहीं, सीरीज के प्रो वेरियंट में कंपनी 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग ऑफर करने वाली है।

इतनी हो सकती है कीमत
चीन में शाओमी 12 की शुरुआती कीमत 3699 युआन (करीब 43,700 रुपये) और टॉप-एंड वेरियंट की कीमत 4399 युआन (करीब 52,000 रुपये) हो सकती है। वहीं, शाओमी 12 प्रो की शुरुआती कीमत 4,999 युआन (करीब 58,800 रुपये) और इसके टॉप-एंड वेरिंयंट की कीमत 5,699 युआन (करीब 67,000 रुपये) हो सकती है। शाओमी 12X की जहां तक बात है, तो यह इस सीरीज सबसे सस्ता फोन हो सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें