Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus Y1 Tv series 40 inch 32 inch 43 inch smart tv on huge discount in flipkart sale - Tech news hindi

सस्ते Smart TV का सपना होगा पूरा: OnePlus के Bestseller TV पर पहली बार मिल रहा बम्पर डिस्काउंट

Smart TV Sale: अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरूरी है। फ्लिपकार्ट पर सुपर एक्सचेंज डेज सेल चल रही है। सेल में OnePlus टीवी को सस्ते में बेचा जा रहा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 April 2023 05:35 PM
हमें फॉलो करें

Smart TV Sale: अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरूरी है। फ्लिपकार्ट पर सुपर एक्सचेंज डेज सेल चल रही है। इस सेल में OnePlus टीवी को काफी किफायती कीमत पर बेचा जा रहा है। इस सेल में आपको OnePlus की Y1 सीरीज के सभी टीवी पर बढ़िया डिस्काउंट मिल जाएगा। साथ ही बैंक और एक्सचेंज ऑफर का यूज कर टीवी बेहद सस्ता पड़ेगा। बताते चलें की सेल में OnePlus 40 इंच स्मार्ट टीवी को 10 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं कि कौनसे साइज़ के टीवी को आप कितने सस्ते में खरीद सकते हैं: 

 

ये भी पढ़ें:- कम दाम में ज्यादा फीचर्स के साथ आए Mivi के नए ईयरबड्स, 42 घंटे चलेगी बैटरी

OnePlus Y1 32 इंच टीवी
OnePlus TV Y1S 32 इंच को कंपनी ने 16,499 रुपये में लॉन्च किया था। फ्लिपकार्ट पर चल रही सुपर एक्सचेंज सेल में ये 14,999 रुपए का बेचा जा रहा है। इसके साथ ही HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से टीवी को खरीदने पर 1250 रुपए और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से टीवी 1000 रुपए सस्ता मिल जाएगा। वहीं अगर आप पुराना टीवी एक्सचेंज कर नया टीवी खरीदते हैं तो आपको 11,000 रुपए तक की छूट मिल सकती है।  

 

OnePlus Y1S 40 इंच टीवी  
इस स्मार्ट टीवी की खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस 40 इंच स्मार्ट टीवी को डिस्काउंट के बाद 10 हजार रुपये में खरीदा जा सकेगा। वैसे तो OnePlus 40 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत करीब 29,999 रुपये है। लेकिन HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से आप 1250 रुपए बचा सकते हैं और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से टीवी खरीदने पर 1500 रुपए की छूट मिल जाएगी। वहीं कम्पनी एक्सचेंज ऑफर के तहत 11,000 की छूट दे रही है।

 

OnePlus Y1 43 इंच टीवी 
HDR10, HDR10+, HLG फॉर्मेट को सपोर्ट करने वाले वनप्लस के इस 43 इंच टीवी पर भी छूट है। कंपनी ने इस टीवी को 26,999 रुपये में लॉन्च किया था। फ्लिप्कार्ट इस टीवी 2000 रुपए की सीधी छूट दे रहा है। इसके अलाव HDFC बैंक के जरिये आप ₹1,750 बचा सकेंगे। वहीं एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको ये 7500 रुपए सस्ता मिल जाएगा। यानी की बैंक और एक्सचेंज दोनों का पूरा डिस्काउंट मिलने के बाद आप इसे 15,749 रुपए में खरीद सकते हैं।  

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें