Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iPhone 12 and iPhone 12 Mini are available for less than Upto Rs 40000 via Amazon and Flipkart check Details - Tech news hindi

हर कोई खरीद पाएगा iPhone! ₹40,000 तक कम में मिल रहे ये 2 धांसू मॉडल, देखें आपके बजट में कौनसा

आपका आईफोन खरीदने का सपना अब सच हो सकता है! ई-कॉमर्स साइट्स पर दो दामदार आईफोन मॉडल 40 हजार से ज्यादा की छूट के साथ बिक रहे हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं iPhone 12 और 12 Mini की, देखें डिटेल

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 May 2022 11:41 AM
हमें फॉलो करें

आपका आईफोन खरीदने का सपना अब सच हो सकता है! ई-कॉमर्स साइट्स पर दो दामदार आईफोन मॉडल भारी डिस्काउंट के साथ बिक रहे हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं iPhone 12 और iPhone 12 Mini की, जो इस समय अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट से बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। डिस्काउंट फोन के वेरिएंट और कलर ऑप्शन के हिसाब से अलग-अलग है। ई-कॉमर्स साइट्स iPhone 12 मॉडल पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रही हैं। iPhone 12 और iPhone 12 Mini के कुछ कलर वेरिएंट और कुछ स्टोरेज ऑप्शन अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर उपलब्ध नहीं हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...

अमेजन पर किस मॉडर पर कितना डिस्काउंट
- iPhone 12 64GB Black अमेजन इंडिया पर 65,900 रुपये के एमआरपी से 11,910 रुपये की छूट पर बिक्री पर है। ब्लू और व्हाइट वेरिएंट 11,000 रुपये की छूट पर उपलब्ध होगा जबकि रेड कलर 9,910 रुपये की छूट पर उपलब्ध होगा। एक ही स्टोरेज ऑप्शन के पर्पल और ग्रीन कलर ऑप्शन्स पर 8,910 रुपये की छूट मिल रही है।

- इस बीच, iPhone 12 128GB अमेजन पर 70,900 रुपये के एमआरपी से 11,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। iPhone 12 256GB 94,900 रुपये के एमआरपी से 26,901 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध है।

- इसके अलावा, ई-कॉमर्स साइट एक्सचेंज पर 11,650 रुपये तक की छूट और बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये तक की छूट भी दे रही है।

- यानी देखा जाए तो iPhone 12 256GB को आप 40,551 रुपये (26,901+11,650+2000) तक कम में खरीद सकते हैं।

नोट- iPhone 12 Mini फिलहाल अमेजन पर उपलब्ध नहीं है।

फ्लिपकार्ट पर किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट पर, iPhone 12 64GB के सभी कलर वेरिएंट, 65,900 रुपये के एमआरपी से 10,910 रुपये की छूट पर उपलब्ध हैं। iPhone 12 128GB के सभी कलर वेरिएंट 70,900 रुपये के एमआरपी से 9,910 रुपये की छूट पर उपलब्ध हैं। iPhone 12 256GB अभी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।

iPhone 12 Mini 64GB ब्लैक, ब्लू, रेड और व्हाइट 59,900 रुपये के एमआरपी से 9,901 रुपये की छूट पर बिक रहा है, जबकि पर्पल और ग्रीन वेरिएंट अभी उपलब्ध नहीं हैं। iPhone 12 Mini 128GB फिलहाल वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। iPhone 12 Mini 256GB एमआरपी 74,900 रुपये से 9,901 रुपये की छूट पर बिक रहा है। 

- iPhone 12 Mini सीरीज एक्सचेंज पर 13,000 रुपये तक की छूट और फ्लिपकार्ट से एसबीआई क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 3,250 रुपये की छूट या 10 प्रतिशत की छूट के साथ उपलब्ध है।

- यानी देखा जाए तो iPhone 12 Mini को आप 26,160 रुपये (13,000+9.901+3,250) तक कम में खरीद सकते हैं।

(कवर फोटो क्रेडिट- HT Tech)

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें