Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Get iPhone 12 Under Rs 40000 check this Amazon Great Indian Festival Sale Deal - Tech news hindi

₹40 हजार से कम में iPhone 12, Amazon लाया बवाल मचाने वाली Deal

40 हजार से कम में iPhone 12, जी हां Amazon Great Indian Festival Sale की इस डील से सभी को चौंका दिया है। अगर आप भी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो पढ़ें

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 Sep 2022 07:23 PM
हमें फॉलो करें

Apple ने हाल ही में नई iPhones 14 Series को लॉन्च किया है। नए आईफोन के आने के बाद ऐप्पल ने पुराने आईफोन मॉडल की कीमत में कटौती की है। लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon आईफोन पर हैरान करने वाला ऑफर लेकर आया है, जो कई लोगों का आईफोन खरीदने का सपना सच कर सकता है। दरअसल, अभी तक, भारत में iPhone 12 ऑफिशियल साइट पर 59,990 रुपये शुरुआती कीमत पर बिक रहा है लेकिन iPhone 12 Amazon की अपकमिंग Great Indian Festival Sale में भारी छूट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध हो सकता है।

अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल माइक्रो-साइट पर एक टीजर इमेज से पता चलता है कि सेल के दौरान iPhone 12 मॉडल 40,000 रुपये से कम में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, टीजर में वेरिएंट की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन यह 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत होनी चाहिए। ऐसे में यह iPhone 12 की अब तक की सबसे कम कीमत होगी। आइए हम iPhone 12 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं...

Apple iPhone 12 की खासियत
iPhone 12 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल है जिसमें 1200nits पीक ब्राइटनेस है। यह एक सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है जो एचडीआर, और डॉल्बी विजन का सपोर्ट करता है और सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन प्रदान करता है। फोन A14 बायोनिक चिप से लैस है। यह 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। स्मार्टफोन को पहले ही iOS 16 अपडेट मिल चुका है और आने वाले वर्षों में इसे सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलना चाहिए। 

iPhone 12 में फोटोग्राफी के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और ट्रू टोन फ्लैश के साथ 12MP के दो रियर कैमरे हैं। सेल्फी के लिए भी इसमें 12MP का लेंस है। आईफोन 12 फेसआईडी फेशियल रिकग्निशन को भी सपोर्ट करता है। यह एक स्टीरियो स्पीकर सेटअप पैक करता है और साथ ही IP68 रेटेड भी है। iPhone 12 एक लाइटनिंग पोर्ट पैक करता है और साथ ही मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें